ऐक्ट्रेस जूही चावला अपने जीवन में एक्टिंग से लेकर उद्यमी तक का रोल अदा कर चुकी हैं. अब वह जल्द ही अपने पति के साथ मिलकर रेस्तरां बिजनेस में कदम रख रही है.
खबर है कि उन्होंने मुंबई में 'पिज्जा मेट्रो पिज्जा' की शुरुआत की है. जूही कभी फूडी नहीं रही हैं लेकिन उन्हें चीजों का बिजनेस वाला पहलू अच्छा लगता है. 'पिज्जा मेट्रो पिज्जा' के बारे में जूही ने कहा, 'इन दिनों यह मेरा फेवरेट बन गया है, हमारे रेस्तरां में बेस्ट इटालियन फूड मिलता है, खासकर पिज्जा. समय की कमी की वजह से मैं बहुत ऐक्टिव नहीं हूं लेकिन मुझे उम्मीद है कि रेस्तरां जमकर चलेगा. असल में यह मेरे पति जय की सोच है और इस तरह मैं उससे जुड़ गई. खाने की क्वॉलिटी जबरदस्त है और हमें लगता है कि लोग जब इसकी तारीफ करेंगे तो इसे पसंद भी किया जाएगा.'
जूही चावला शाकाहारी हैं और वह इटैलियन और थाई फूड पसंद करती हैं.