कलर्स के सुपरनैचुरल शो 'तंत्र' के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. जूही परमार और मनीष गोयल का शो 'तंत्र' जल्द ऑफएयर होने वाला है. 3 दिसबंर को शुरू हुए इस शो का लास्ट एपिसोड 5 अप्रैल को आएगा.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, शो के शुरू होने के एक महीने बाद ही तंत्र का स्क्रीनिंग टाइम रात 11 बजे से बदलकर रात 9.30 बजे कर दी गई थी. कलर्स ने अपने स्लॉट को प्राइम टाइम में बदलने का फैसला किया ताकि शो इंडियन टेलीविजन पर बना रहे, लेकिन ऐसा लगता है शो को इसका फायदा नहीं मिला. और इसी कारण सुपनैचुरल शो तंत्र अब जल्द ही बंद होने वाला है.
बता दें कि शो की रेटिंग लगातार कम रही है और शो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. अंत में, निर्माताओं ने शो से अपने हाथ खींच लिए हैं और अब सीरियल का आखिरी एपिसोड 5 अप्रैल को प्रसारित होगा. जूही परमार और मनीष गोयल के अलावा शो में हितेन तेजवानी, रोहित खुराना, गौरी टोंक, सरगुन कौर लूथरा, कनन मल्होत्रा जैसे लोकप्रिय सितारे भी हैं. शो को स्वास्तिक प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Advertisement
क्या है शो की कहानी?
View this post on Instagram
शो की कहानी खन्ना परिवार की है. खन्ना परिवार अपने सपनों के घर में कदम रखता है, लेकिन वो सभी सच से अंजान होते हैं. शुरू में तो सब ठीक होता है लेकिन समय के साथ उनका सामना भयानक घटनाओं से होता है. परिवार इस बात से अनजान है कि घर में कुछ बुराई है और वे काले जादू के प्रभाव में हैं. शो में काले जादू, रहस्य और सुपरनैचुरल एलिमेंट को बेहद ही रोमांचित तरीके से दिखाया गया.