scorecardresearch
 

सीरियल कुमकुम के 18 साल पूरे, फिर पुराने अंदाज में नजर आईं जूही परमार

कुमकुम अपने टाइम का सबसे फेमस शो माना जाता है. शो की कहानी से लेकर हर किरदार तक, दर्शकों के दिल में सब कुछ ताजा है. अब जब कुमकुम के 18 साल पूरे हो गए हैं, ऐसे में लीड एक्ट्रेस जूही परमार खासा इमोशनल हो गई हैं.

Advertisement
X
सीरियल कुमकुम का सीन
सीरियल कुमकुम का सीन

Advertisement

एक्ट्रेस जूही परमार ने टीवी की दुनिया में अपनी बेहतरीन अदाकारी से सभी का दिल जीता है. उन्होंने लंबे समय तक कई सीरियल में लीड रोल निभाकर दिल में अलग जगह बनाई है. लेकिन जूही के करियर का टर्निंग पॉइंट था सीरियल कुमकुम जो साल 2002 में शुरू हुआ था. उस शो के जरिए जूही को वो लोकप्रियता हासिल हुई जिसके बारे में उन्होंने खुद कभी नहीं सोचा होगा.

कुमकुम के 18 साल पूरे

कुमकुम अपने टाइम का सबसे फेमस शो माना जाता है. शो की कहानी से लेकर हर किरदार तक, दर्शकों के दिल में सब कुछ ताजा है. अब जब कुमकुम के 18 साल पूरे हो गए हैं, ऐसे में लीड एक्ट्रेस जूही परमार खासा इमोशनल हो गई हैं. उन्होंने 18 साल बाद फिर वही अटायर पहना है जो वो सीरियल में पहना करती थीं. उन्होंने साड़ी के साथ बड़ी बिंदी लगा रखी है. उन फोटोज को शेयर करते हुए जूही लिखती हैं- 18 साल बाद भी जब मैं ये अटायर पहनती हूं, मैं सीरियल कुमकुम में खो जाती हूं. मेरा दिल भर आता है, आंखे ऊपर हो जाती हैं. मैं सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे कुमकुम दिया. एक ऐसी महिला जो ताकतवर थी,जो प्यार को समझती थी, जिसके साथ देश की हर महिला और मैं रिलेट कर पाती थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Even today 18 years later, every time I do this look, I step into Kumkum, I feel at home! My heart warms up, eyes well up and I thank my stars for giving me Kumkum....a woman of strength, a woman of love, a woman who each Indian woman can relate to, including me! . . . #JuhiParmar #CelebratingKumkum #18YearsOfKumkum #Gratitude #RajeshChadda #SmitaMalhotra @malinikapoor @arun_k_bali @sandparitosh @shishir52 @huseinkk @alkabadolakaushal

A post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar) on

लता मंगेशकर ने की ऋतिक रोशन के काम की तारीफ, एक्टर बोले- मेरा मान बढ़ा दिया

बच्चे ने गाया सुशांत की फिल्म का गाना, रूपा गांगुली को आई एक्टर की याद

वैसे इस अटायर की वजह से जूही परमार की ये पोस्ट सोशल मीडिया वायरल है. फैन्स ये देख हैरान है कि जूही का लुक एकदम वैसा ही लग रहा हैं, और वे बिल्कुल भी नहीं बदली हैं. कई फैन्स उस सीरियल को याद कर खुश हो रहे हैं तो कई ऐसे भी हैं जो जूही की सुंदरता की तारीफ कर रहे हैं. वर्क फ्रंट पर पिछली बार जूही परमार को सीरियल तंत्र में देखा गया था. शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement