अभिनेत्री जूलिया रॉबर्ट्स ने कहा है कि ‘‘ईट प्रे लव’’ फिल्म में उनका घुमक्कड़ महिला का किरदार उनके वास्तविक जीवन से मिलता जुलता है क्योंकि एक बार वह हॉलीवुड के तनाव से बचने के लिए अमेरिका छोड़ कर फ्रांस चली गई थीं.
‘‘प्रेटी वूमन’’ स्टार ने ‘‘ईट प्रे लव’’ फिल्म में एक लेखिका की भूमिका निभाई थी जो अपने व्यस्तता भरे जीवन से परेशान हो कर एक साल के लिए विश्व भ्रमण पर निकल जाती है और सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक अनुभव हासिल करती है.
मिरर ऑनलाइन की खबर के अनुसार, 42 वर्षीय अदाकारा ने माना कि अपने युवाकाल में वह इस अनुभव से गुजर चुकी हैं.
उन्होंने कहा ‘‘मुझे याद है कि 25 साल पहले मैं अपने मित्रों के साथ फ्रांस चल गई थी और मुझे तनाव से मुक्त होने में सफलता मिली.’