हॉलीवुड सुपरस्टार जूलिया रॉबर्ट्स ने अगले जन्म में शांति एवं सुकून की जिन्दगी पाने की उम्मीद में हिन्दू धर्म स्वीकार कर लिया है.
बैप्टिस्ट और कैथोलिक माता-पिता से जन्मीं जूलिया (42) अपनी फिल्म ‘ईट प्रे लव’ की शूटिंग के लिए भारत गई थीं और तब से वह हिन्दू बन गई हैं.
एले पत्रिका के सितंबर संस्करण के लिए बात करते हुए अकादमी पुरस्कार विजेता जूलिया ने कहा कि अब वह अपने कैमरामैन पति डेनियल मोडर और तीन बच्चों हैजल फिनायस और हेनरी के साथ भजन-कीर्तन तथा प्रार्थना करने के लिए मंदिरों में जाती हैं.
जूलिया ने कहा, ‘‘मैं निश्चित तौर पर हिन्दू बन गई हूं. इस जीवन में मेरे दोस्तों और परिवार ने मुझे जरूरत से ज्यादा बिगाड़ दिया. अगले जन्म में मैं शांति से रहना चाहती हूं.’’
‘प्रिटी वुमैन’ स्टार ‘ईट प्रे लव’ की शूटिंग के दौरान पूर्वी दर्शन से अवगत हुई थीं. एलिजाबेथ गिलबर्ट की सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तक पर आधारितइस फिल्म में जूलिया ने एक ऐसी तलाकशुदा महिला की भूमिका निभाई है जो खुद की खोज में दुनियाभर का भ्रमण करती है.
यह महिला भोजन के लिए इटली और आध्यात्मिकता के लिए भारत तथा बाली जाती है जहां उसे प्यार मिलता है.