हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा जूलिया रॉबर्ट्स अपनी मां का बेहद ख्याल रखती हैं. अभी कुछ महीने पहले ही जूलिया की मां को दौरा पड़ा था और उनकी एंजियोप्लास्टी करायी गयी थी. उस वक्त जूलिया अपनी फिल्म ‘ईट प्रे लव’ की शूटिंग के सिलसिले में भारत में थीं.
जूलिया मां के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारने के लिए उन्हें जॉर्जिया से कैलिफोर्निया ले आयीं हैं. वैसे मां की इस तीमारदारी का सबसे बड़ा लाभ जूलिया के तीनों बच्चों को मिलने वाला है. आखिर उन्हें नानी के साथ रहने का मौका जो मिलेगा. जूलिया भी यही चाहती हैं.