हॉलीवुड निर्देशक जॉन फेवरो निर्देशित 3डी लाइव-एनीमेटिड फिल्म 'द जंगल बुक' भारत में रिलीज के महज 10 दिनों बाद 100 करोड़ रुपये कमाने में सफल हो गई है. भारत में यह फिल्म आठ अप्रैल को रिलीज हुई थी और इसके एक हफ्ते बाद यह अमेरिका में रिलीज हुई.
एक बयान में कहा गया है कि भारतीय-अमेरिकी बाल कलाकार नील सेठी की 'मोगली' की भूमिका वाली फिल्म 'द जंगल बुक' भारत में बॉक्स ऑफिस पर अब तक 101.82 करोड़ रुपये कमा चुकी है.
#TheJungleBook refuses to slow down. [Week 2] Fri 8.02 cr, Sat 8.51 cr, Sun 10.67 cr. Total: ₹ 101.82 cr nett. India biz. OUTSTANDING!
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 18, 2016
फिल्म एनालिटस्ट तरण आदर्श ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, 'फिल्म 'द जंगल बुक' दूसरे हफ्ते में भी सुस्त पड़ने को तैयार नहीं है. फिल्म ने शुक्रवार को 8.02 करोड़, शनिवार को 8.51 करोड़ और रविवार को 10.67 करोड़ रुपये कमाए. कुल शुद्ध कमाई 101.82 करोड़ रुपये पहुंच गई है. जबर्दस्त.'
फिल्म को जॉन फेवरू ने डायरेक्ट किया है और हिंदी डबिंग में नाना पाटेकर, ओम पुरी, इरफान खान और प्रियंका चोपड़ा जैसे दिग्गजों ने अपनी आवाज दी है.