scorecardresearch
 

जंगली: हाथियों से दोस्ती, फिर जबरदस्त एक्शन में दिखे विद्युत जामवाल

ट्रेलर में सबसे बड़ा पंच है विद्युत जामवाल का अद्भुत एक्शन. विद्युत को बेहतरीन एक्शन और स्टंट के लिए जाना जाता है. उनकी पिछली फ़िल्में इस बात का सबूत भी हैं.

Advertisement
X
विद्युत जामवाल PHOTO: इंस्टाग्राम
विद्युत जामवाल PHOTO: इंस्टाग्राम

Advertisement

विद्युत जामवाल की फिल्म 'जंगली' का ट्रेलर बुधवार को र‍िलीज कर द‍िया गया है. ट्रेलर से पहले फिल्म के कई पोस्टर जारी हुए थे. यह फिल्म 5 अप्रैल को स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हो रही है. फिल्म का डायरेक्शन हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर चक रसेल ने किया है. इसके विनीत जैन ने प्रोड्यूस है. फिल्म के लीड स्टार विद्युत जामवाल के अलावा पूजा सावंत और आशा भट्ट लीड रोल में है

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी भोला की है. जि‍सकी जंगल में रहने वाले सभी जानवरों खासकर हाथियों से दोस्ती हो गई है. ट्रेलर कई बार फिल्म मोगली और टार्जन की याद द‍िलाता है. लेकिन जंगली, की कहानी मोगली और टार्जन से ब‍िल्कुल अलग है. यह‍ कहानी है जंगल में रहने वाले राज की, जो हाथ‍ियों और सांप के साथ खेलते हुए बड़ा हुआ है. कहानी में ट्रव‍िस्ट तब आता है जब जंगल में जानवरों के अंगों का व्यापार करने वाले शिकारी और तस्कर घुस जाते हैं. इसके बाद शुरू होती है भोला और शिकारियों के बीच की जंग.

Advertisement

फिल्म में क्या है खास

ट्रेलर में सबसे बड़ा पंच है विद्युत जामवाल का अद्भुत एक्शन. विद्युत को बेहतरीन एक्शन और स्टंट के लिए जाना जाता है. उनकी पिछली फ़िल्में इस बात का सबूत भी हैं. फिलहाल जंगली के ट्रेलर में भी विद्युत शानदार स्टंट करते नजर आ रहे हैं. यह फिल्म किसी एक्शन लवर के ल‍िए बेहतरीन ट्रीट है.

फिल्म में रोमांट‍िक टच भी द‍िया गया है. ये फिल्म अगले महीने पांच अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफ‍िस पर इसे क्या र‍िस्पांस मिलता है.

View this post on Instagram

Bhola aur mere bachpan ki dosti, na kabhi badli hai, na kabhi badlegi #JungleeTrailerTomorrow 🐘 @JungleeMovie @JungleePictures @IAmPoojaSawant @asha.bhat #ChuckRussell #BeJunglee #IAmEnough

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal) on

View this post on Instagram

I'm so thrilled to share the poster of our action packed adventure, our tale of genuine friendship... Bhola and I invite you to be #Junglee @iampoojasawant @asha.bhat @JungleeMovie @jungleepictures #IAmEnough #kalaripayattu

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal) on

इस फिल्म के अलावा विद्युत जामवाल अपनी सुपरहिट 'कमांडो' सीरीज का तीसरा पार्ट लेकर आने वाले हैं. इस फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज भी हो चुका है, फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज हो सकती है.

Advertisement
Advertisement