विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म जंगली रिलीज हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन हॉलीवुड डायरेक्टर चक रसल ने किया है जो कई हॉलीवुड फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. बजट के हिसाब से फिल्म की कमाई का जितना अनुमान लगाया जा रहा था उस मुताबिक यह कमाई करने में तो कामयाब रही है. लेकिन फिल्म कोई बड़ा कमाल दिखा पाने में असफल रही है. फिल्म की ओपनिंग डे की कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जंगली की कमाई के ताजा आंकड़े साझा किए हैं. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. तरण ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा- "पहले दिन जंगली फिल्म ने मिक्स्ड शुरुआत की है. बड़े शहरों में फिल्म को फायदा हुआ तो छोटे शहरों में फिल्म का बिजनेस कुछ खास नहीं रहा है. वीकेंड पर फिल्म को रफ्तार पकड़नी होगी तभी यह एक सम्मानित कलेक्शन तक पहुंच सकती है.
#Junglee has a mixed start on Day 1... Fares better in mass pockets, but is dull/ordinary elsewhere... Has to catch speed over the weekend to post a satisfactory total... Fri ₹ 3.35 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2019
#Kesari fares better than new releases... North circuits continue to drive the biz... Has to maintain a strong grip on [second] Sat and Sun... [Week 2] Fri 4.45 cr. Total: ₹ 110.31 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 30, 2019
जंगली के सामने इस समय नोटबुक फिल्म टक्कर में है. नोटबुक एक रोमांटिक फिल्म है और इसमें न्यूकमर्स लीड रोल में हैं. फिल्म का रोमांस लोगों को पसंद आ रहा है. इसके गानें भी काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं. फिल्म जंगली को असली टक्कर नोटबुक से नहीं बल्कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी से मिल रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने हफ्ते भर में ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छू लिया है. इसने 9 दिनों में 110 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.