scorecardresearch
 

जूनियर NTR की फिल्म का कमाल, 3 दिनों में कमाए 100 करोड़

ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर एकाउंट के जरिए साउथ इंडियन फिल्म अरविंद समेथा के कलेक्शन का जिक्र किया और इसे सेन्सेशनल दशहरा ब्लॉकबस्टर करार दिया.

Advertisement
X
जूनियर NTR फिल्म
जूनियर NTR फिल्म

Advertisement

जूनियर NTR की फिल्म अरविंद समेथा ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है. फिल्म ने देशभर ही नहीं बल्कि दुनियाभर में शानदार कमाई की है. साउथ के बड़े निर्देशकों में शुमार एस एस राजामौली ने भी फिल्म की प्रशंसा की है.

ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर एकाउंट के जरिए फिल्म के कलेक्शन का जिक्र किया और इसे सेन्सेशनल दशहरा ब्लॉकबस्टर करार दिया. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आकड़ा पार किया है.

फिल्म ने अमेरिका में अच्छी कमाई की. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार को 1,011,893 डॉलर, शुक्रवार को 275,325 डॉलर और शनिवार को 357,658 डॉलर की कमाई की. फिल्म का कुल कलेक्शन 12.11 करोड़ का हो गया है. शनिवार को फिल्म की कमाई में 29.90 करोड़ का इजाफा देखने को मिला है.

Advertisement

इसके अलावा तरण आदर्श ने फिल्म के ऑस्ट्रेलिया में हो रहे कलेक्शन के बारे में बताया. तरण के ट्वीट के मुताबिक- फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 1.34 करोड़ की कमाई कर ली है. तरण लगातार फिल्म के बॉक्स ऑपिस की रिपोर्ट ट्विटर के जरिए शेयर कर रहे हैं.

फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली ने कहा- फिल्म अद्भुत है. फिल्म में तारक के किरदार को लंबे वक्त तक के लिए याद किया जाएगा. पूरी टीम को बधाई. फिल्म में जूनियर NTR के अपोजिट पूजा हेगड़े हैं.

जूनियर NTR की अगली फिल्म आन्ध्रप्रदेश के चीफ मिनिस्टर N.T. Rama Rao के जीवन पर आधारित है. फिल्म में उनके अलावा विद्या बालन और रकुल प्रीत कौर भी हिस्सा होंगी.

Advertisement
Advertisement