जूनियर NTR की फिल्म अरविंद समेथा ने रिलीज के साथ ही धमाल मचा दिया है. फिल्म ने देशभर ही नहीं बल्कि दुनियाभर में शानदार कमाई की है. साउथ के बड़े निर्देशकों में शुमार एस एस राजामौली ने भी फिल्म की प्रशंसा की है.
ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर एकाउंट के जरिए फिल्म के कलेक्शन का जिक्र किया और इसे सेन्सेशनल दशहरा ब्लॉकबस्टर करार दिया. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आकड़ा पार किया है.
#NTR 's #SensationalDussehraBlockbusterASVR does ₹ 100 Crs gross WW in the 1st weekend.. pic.twitter.com/HOMhXixiHP
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 14, 2018
फिल्म ने अमेरिका में अच्छी कमाई की. तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने गुरुवार को 1,011,893 डॉलर, शुक्रवार को 275,325 डॉलर और शनिवार को 357,658 डॉलर की कमाई की. फिल्म का कुल कलेक्शन 12.11 करोड़ का हो गया है. शनिवार को फिल्म की कमाई में 29.90 करोड़ का इजाफा देखने को मिला है.
#Telugu film #AravindhaSametha continues its DREAM RUN in USA... Records EXCELLENT numbers on Sat... Growth on Sat [vis-à-vis Fri]: 29.90%...
Wed previews + Thu $ 1,011,893
Fri $ 275,325
Sat $ 357,658 / 195 locations
Total: $ 1,644,876 [₹ 12.11 cr]@comScore
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2018
इसके अलावा तरण आदर्श ने फिल्म के ऑस्ट्रेलिया में हो रहे कलेक्शन के बारे में बताया. तरण के ट्वीट के मुताबिक- फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 1.34 करोड़ की कमाई कर ली है. तरण लगातार फिल्म के बॉक्स ऑपिस की रिपोर्ट ट्विटर के जरिए शेयर कर रहे हैं.
Taking the aftermath of a war as a plot point & starting the film with that is a daring step by Trivikram garu. And it worked superbly. Tarak's performance in that scene will be remembered for a long time🙏🏻.
JB garu is terrifying.
CONGRATS to the whole team :) #AravindhaSametha
— rajamouli ss (@ssrajamouli) October 12, 2018
फिल्म निर्देशक एस एस राजामौली ने कहा- फिल्म अद्भुत है. फिल्म में तारक के किरदार को लंबे वक्त तक के लिए याद किया जाएगा. पूरी टीम को बधाई. फिल्म में जूनियर NTR के अपोजिट पूजा हेगड़े हैं.
जूनियर NTR की अगली फिल्म आन्ध्रप्रदेश के चीफ मिनिस्टर N.T. Rama Rao के जीवन पर आधारित है. फिल्म में उनके अलावा विद्या बालन और रकुल प्रीत कौर भी हिस्सा होंगी.