रोमांटिक फिल्म 'सनम रे' में बेहतरीन एक्टिंग के बाद एक बार फिर यामी गौतम और पुलकित सम्राट साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
अब ये दोनों स्टार्स फिल्म 'जुनूनीयत' में नजर आएंगे. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देख ऐसा लग रहा है जैसे ये फिल्म इमोशनल लव स्टोरी है.
यामी गौतम ने ट्वीट किया, 'ट्रेलर लॉन्च. दर्शक जाहान और सुहामी को अपना प्यार दें.
Yes yes yes !!Show your love to JAHAAN & SUHANI guys ! Here goes the trailer ! https://t.co/u4uTc4SDd3 #Junooniyat https://t.co/xwrp1dcbfD
— Yami Gautam (@yamigautam) May 21, 2016
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस 24 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में बेहतरीन गाने हैं.
फिल्म को बहुत अच्छी लोकेशंस पर शूट किया गया है.
देखें ट्रेलर...