ताबड़तोड़ कमाई करने वाली इरफान खान स्टारर हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' का सीक्वल 22 जून, 2018 को रिलीज होगा.
यूनिवर्सल स्टूडियो ने घोषणा की है कि पिछली फिल्म का हिस्सा रह चुके अभिनेता क्रिस प्रैट और ब्राइस डलास होवार्ड फिल्म के सीक्वल में भी होंगे. एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, 'जुरासिक वर्ल्ड' के डायरेक्टर कोलिन ट्रेवोरो के सीक्वल का निर्देशन करने की उम्मीद कम ही है.
जून में रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म होने का कीर्तिमान बनाया है. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दो अन्य फिल्में जेम्स कैमरन की 'अवतार' और 'टाइटैनिक' है.
सीक्वल के निर्माता फ्रैंक मार्शल और कार्यकारी निर्माता स्टीवन स्पिलबर्ग ही होंगे.
इनपुट: IANS