scorecardresearch
 

परेश रावल को पसंद है पाकिस्तानी 'हमसफर', भारतीय सीरियल्स को बताया स्लो

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल आजकल विवादि‍त बयान देकर चर्चा में बने हुए हैं. परेश ने एकबार फिर ऐसा ही एक बात कर दी है जो विवाद बन सकती है...

Advertisement
X
परेश रावल
परेश रावल

बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद परेश रावल पिछले दिनों अरुंधती राय पर विवादित बयान देकर चर्चा में आए थे. एक बार फिर से परेश ने कुछ ऐसा ही कह दिया है जो विवाद का कारण बन सकता है. परेश का कहना है कि भारतीय सीरियल बहुत बोरिंग होते हैं और वह पाकिस्तानी टीवी शोज में काम करना चाहते हैं.

Advertisement

परेश रावल ने एक इंटरव्यू में कहा कि हां, मैं पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी शो में काम करना चाहता हूं. मैं पाकिस्तान के सारे सीरियलस को पसंद करता हूं, जैसे हमसफर. जिस तरह वो एक्टिंग करते हैं, जैसे स्टोरी लिखी जाती है और उनमें जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल होता है वो सब बहुत अच्छा है. परेश ने आगे कहा कि मुझे लगता है हमारे टीवी शो बहुत बोरिंग होते जा रहे हैं.

हालांकि बाद में सफाई देते हुए परेश रावल ने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि मैं पाकिस्तानी फिल्मों में काम करना चाहता हूं, न ही यह मेरी इच्छा है. उन्होंने आगे कहा कि मैंने बस इतना कहा कि मुझे पाकिस्तान का टीवी धारावाहिक 'हमसफर' पसंद है, किन कभी नहीं कहा कि हमारे सीरियल्स उबाऊ होते हैं. मैंने केवल कहा कि हमारे धारावाहिक थोड़े धीमे होते हैं.

Advertisement

परेश रावल ने कहा- अकाउंट बचाने के लिए हटाना पड़ा अरुंधती वाला ट्वीट

उन्होंने कहा कि अभिनेता या खिलाड़ी वो नहीं होते जो बम गिराते हैं, बल्कि खिलाड़ी और अभिनेता रिश्तों के टूटे पुल को जोड़ने की कोशिश करते हैं. परेश रावल पहले भी पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने के फैसले का विरोध कर चुके हैं.

पत्थरबाज की जगह अरुंधति राय को आर्मी जीप से बांध दो: पद्मश्री परेश रावल

बता दें कि परेश रावल ने 21 मई को किए गए एक ट्वीट में कहा था कि अरुंधती रॉय को आर्मी जीप पर बांध देना चाहिए. ये ट्वीट उन्होंने पिछले महीने कश्मीर में एक प्रोटेस्टर को पत्थरबाजों के खिलाफ आर्मी शील्ड के तौर पर यूज करने के सन्दर्भ में किया था. उन्होंने ट्वीट किया और कहा कि पत्थरबाजों के बजाए अरुंधती राय को आर्मी जीप में बांध देना चाहिए.

Advertisement
Advertisement