बीबर मुंबई में हुए शो के बाद ही अपने प्राइवेट जेट से वापिस चले गए हैं. भारत में पहली बार आए जस्टिन बीबर को मुंबई के बाद दिल्ली, जयपुर और आगरा भी जाना था लेकिन लगता है इन शहरों में जस्टिन के फैन्स को मुंबई के कॉन्सर्ट के वीडियो देखकर ही काम चलाना होगा.
10 मई को पर्पज टूर के तहत हुए जस्टिन ने 10 मई बुधवार को मुंबई के डी.वाई स्टेडियम में अपने 20 गानों से 90 मिनट की शानदार परफॉर्मेंस दी. लेकिन लगता है कि भारत में पड़ रही जबरदस्त गर्मी की वजह से जस्टिन यहां के बाकी सारे प्लांस को न कहते हुए रात ही में वापस चले गए.
Exclusive: टूर बीच में छोड़ वापस लौटे जस्टिन बीबर, देखता रह गया बॉलीवुड
जस्टिन को इंडिया छोड़ने की इतनी जल्दी थी कि कार से उतरते ही उन्होंने चलते-चलते टीशर्ट बदलकर रेड कलर की टीशर्ट पहन ली. एक जगह तो उन्हें शर्टलैस कैमरे में कैद किया गया था. उनकी बॉडी पर आप टैटू देख सकते हैं.
जस्टिन बीबर के शो में पहुंचा बॉलीवुड, देखें किसने क्या पहना...
कहा जा रहा था कि इस शो के बाद फिल्म इंडस्ट्री की ओर से जस्टिन बीबर के लिए एक शानदार पार्टी भी रखेगी. लेकिन, इन सभी बातों को पीछे छोड़ते हुए जस्टिन बीबर चुपके से शो के बाद ही प्राइवेट जेट से वापस निकल गए. शेरा उनके साथ एयरपोर्ट पर नजर आए.
जस्टिन बीबर के शो के बाद सोनाली बेन्द्रे का ट्वीट: टाइम बर्बाद हो गया
बता दें कि पिछले एक हफ्ते से मुंबई में गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा है. मुंबई के अलावा भी देश के कई शहरों में गर्मी का पारा लोगों को परेशान कर रहा है. ऐसे में जस्टिन को यहां का मौसम न पसंद ना कोई बड़ी बात नहीं है.