scorecardresearch
 

पापा की शादी में रोमांटिक हुए जस्टिन बीबर, गर्लफ्रेंड संग तस्वीरें Viral

ब्रेकअप के बाद जस्टिन बीबर और सेलेना गोमज फिर से साथ आ गए हैं. सोशल मीडिया पर दोनों सेलेब्स की रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
सेलेना गोमज और जस्टिन बीबर
सेलेना गोमज और जस्टिन बीबर

Advertisement

ब्रेकअप के बाद पॉप सिंगिंग सेंसेशन जस्टिन बीबर और सेलेना गोमज फिर से साथ आ गए हैं. इन दिनों ये जमैका में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. सोशल मीडिया पर दोनों सेलेब्स की रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

जस्टिन और सेलेना को फिर से साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं. ब्रेकअप के बाद साथ आए इस कपल की बॉन्डिंग पहले से ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गई है. इन दोनों के जमैका में साथ आने की एक खास वजह है. दरअसल, जस्टिन बीबर अपने पापा जर्मी बीबर की शादी के लिए जमैका में हैं. इसी उपलक्ष में यह कपल साथ आया है.

माइकल जैक्सन की तरह जस्टिन भी सर्जरी से हुए हैं वाइट, Instagram पर किया खुलासा

जस्टिन के पापा जर्मी ने अपनी गर्लफ्रेंड चेलसे रेबेलो से शादी रचाई है. जर्मी की उम्र 42 साल है और उनकी गर्लफ्रेंड सिर्फ 29 साल की हैं. शादी समारोह के बाद जस्टिन और सेलेना साथ में रोमांटिक पल बिताते हुए नजर आए.

Advertisement

A post shared by JUSTIN BIEBER FANPAGE (@justinbiebermania) on

वायरल हो रही फोटोज में जस्टिन सेलेना गोमज को किस करते, हग करते दिख रहे हैं. बता दें, दोनों का रिलिशनशिप हमेशा से ही ओपन रहा है. चाहे फिर बात ब्रेकअप की हो या पैचअप की.

A post shared by JUSTIN BIEBER FANPAGE (@justinbiebermania) on

मुंबई में जस्टिन बीबर की सिक्युरिटी में सलमान ने लगाया अपना बॉडीगार्ड शेरा

खबरें हैं कि वेलेंटाइन-डे पर दोनों ने साथ में क्वॉलिटी टाइम बिताया था. वे डिनर डेट पर गए थे. बताते चलें कि साल 2010 में शुरू हुआ जस्टिन और सेलेना का अफेयर लगभग 3 साल चला था. फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. लेकिन पिछले साल फिर से दोनों में दोस्ती हो गई.

Advertisement
Advertisement