scorecardresearch
 

एक्स-गर्लफ्रेंड हेली से पैचअप के बाद जस्टिन बीबर ने की सगाई

चर्चा है कि कनाडाई सिंगिंग सेंसेशन जस्टिन बीबर ने हेली बाल्डविन से सगाई कर ली है.

Advertisement
X
जस्टिन बीबर
जस्टिन बीबर

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स में चर्चा है कि कनाडाई सिंगिंग सेंसेशन जस्टिन बीबर ने अमेरिकी मॉडल हेली बाल्डविन से सगाई कर ली है. खबरें हैं कि जस्टिन ने बीते शनिवार को बहामास में हेली को प्रपोज किया. हालांकि अभी सगाई के बारे में दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

फिलहाल जस्टिन और हेली बहामास में ही हैं और एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. जैसे ही जस्टिन के सगाई करने की खबर आई लोगों में उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड सेलेना गोमज का रिएक्शन जानने की उत्सुकता बढ़ी.

Hailey and Justin in the Bahamas. (July 7, 2018) ❤ @haileybaldwin @justinbieber #haileybaldwin #justinbieber #jailey

A post shared by Hailey Baldwin Updates (@haileybaldwincr) on

पापा की शादी में रोमांटिक हुए जस्टिन बीबर, गर्लफ्रेंड संग तस्वीरें Viral

Advertisement

लेकिन अगर सेलेना के इंस्टा पर नजर डालें तो लगता है उन्हें सगाई की खबर से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है. वो अपनी इंस्टा प्रोफाइल पर वैकेशन की तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं. न्यूयॉर्क सिटी में वे अपने फ्रेंड्स के साथ चिल मार रही हैं.

bestfriendddddd

A post shared by Theresa Marie Mingus (@tmarie247) on

माइकल जैक्सन की तरह जस्टिन भी सर्जरी से हुए हैं वाइट, Instagram पर किया खुलासा

बता दें, ब्रेकअप के बाद भी कई बार सेलेना गोमज और जस्टिन बीबर का पैचअप हुआ है. लेकिन अब चर्चा है कि जस्टिन और सेलेना के बीच सभी रिश्ते खत्म हो गए हैं. अप्रैल में जस्टिन ने हेली से पैचअप किया. दोनों ने साल 2016 में एक-दूसरे को डेट किया था. फिर उनका ब्रेकअप हो गया था.

Advertisement
Advertisement