scorecardresearch
 

एयरपोर्ट से बाहर निकले अक्षय कुमार, फैन्स ने जस्टिन बीबर समझ घेरा

जस्टि‍न बीबर सुबह करीब 1 बजे के आसपास भारत पहुंच चुके हैं लेकिन उनके फैंस ने उनसे पहले इस स्टार को जस्टि‍न समझकर मुंबई एयरपोर्ट पर भगदड़ मचा दी...

Advertisement
X
अक्षय कुमार और जस्ट‍िन बीबर
अक्षय कुमार और जस्ट‍िन बीबर

Advertisement

मंगलवार को अक्षयु कुमार पीएम मोदी से लिने दिल्ली आए थे और इसी दिन जस्ट‍िन बीबर को भी मुंबई आना था जिनके इंतजार में फैंस सुबह से मुबंई के एयरपोर्ट के बाहर खड़े थे. लेकिन जब दिल्ली से वापस अक्षय मुंबई पहुंचे तो वहां मौजूद जस्ट‍िन के फैंस ने उन्हें बीबर समझ लिया.

हुआ यूं कि पर्पज टूर के तहत कैनेडियन पॉप सिंगर जस्ट‍िन बीबर मंगलवार शाम को भारत आने वाले थे. उनके फैंस ने सुबह से ही मुबंई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर जमावाड़ा लगा रखा था. मंगलवार को ही अक्षय कुमार दिल्ली आए थे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने और दिल्ली से वापस मुंबई पहुंचने पर जस्ट‍िन बीबर के फैंस ने गलती से उन्हें पॉप सिंगर समझ कर उनकी गाड़ी को घेर लिया.

अक्षय कुमार से टॉयलेट- एक प्रेमकथा का नाम सुनकर PM मोदी भी मुस्कुरा दिए

Advertisement

बता दें कि अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'टॉयलेटः एक प्रेम कथा' के बारे में पीएम से बात करने आए थे. उनकी ये फिल्म प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की मशाल थामे हुए हैं. वे अपनी फिल्म के जरिए शौचालय के महत्व पर रोशनी डालने वाले हैं.

इंडिया पहुंचे जस्टिन, आज मुंबई पर चढ़ेगा बीबर का फीवर

अक्षय कुमार ने अपनी इस मीटिंग की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी से मिला और मौका मिला उन्हें अपनी आने वाली फिल्म टॉयलेट एक प्रेमकथा के बारे में बताने का. फिल्म का टाइटल सुनकर वो मुस्कुरा दिए और मेरा दिन बन गया.

जस्टिन बीबर के शो की सबसे सस्ती टिकट वालों को मिली 4 किलोमीटर दूर पार्किंग

अक्षय के ट्वीट का जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें ट्वीट करते हुए लिखा कि खुशी हुई आपसे मिल के, शुभकामनाएं.

हाल ही में उन्होंने छह मिनट का एक वीडियो जारी किया और ट्वीट किया, 'टाइम है अपनी सोच और शौच दोनों बदलने का.' फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर हैं और फिल्म को श्रीनारायण सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं.

टॉयलेट के लिए गड्ढा खोदकर अक्षय ने किया फिल्म का प्रमोशन

Advertisement
Advertisement