10 मई को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में जस्टिन बीबर को सुनने के लिए तमाम बॉलीवुड सितारे पहुुंचे. इनमें सोनाली बेन्द्रे भी थीं जो अपने बेटे रणवीर को लेकर पहुंची थीं. लेकिन इस शो को लेकर सोनाली बेन्द्रे के ट्वीट पर कंफ्यूजन हो गया है.
शो के बाद सोनाली ने ट्वीट किया -Beibered out!!! #concert #growinguptoofast #momduties #purposetour https://t.co/Ke2tOWEbNP
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) May 10, 2017
Biebered out!!! Missed d efficiency of @WizcraftIndia n d personal touch of @WizAndreTimmins #wasteoftime
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) May 10, 2017
इस पर एंड्रे टिमिंस ने भी उनको जवाब दिया.
@iamsonalibendre @WizcraftIndia @iamsonalibendre thank you so much for your kind words ❤️@WizcraftIndia
— Andre Timmins (@WizAndreTimmins) May 10, 2017
सोनाली के इस ट्वीट पर मिक्स्ड रिएक्शन आ रहा है. जहां एक ओर लोग उनको बीबर को न समझ पाने के लिए निशाना बना रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि यह वाकई वाकई टाइम की बर्बादी थी.
इस ट्वीट पर उठा विवाद
सोनाली के इस ट्वीट को कुछ वेबसाइट्स की रिपोर्ट्स में शो की खराब मेजबानी बताया जा रहा है. हालांकि इन खबरों पर सोनाली ने ट्विटर पर ही जवाब देते हुए लिखा कि क्या मेरा ट्वीट समझ में नहीं आता. लेकिन इसके बाद सोनाली ने इसे डिलीट भी कर दिया.