scorecardresearch
 

जस्टिन बीबर की सिक्युरिटी का जायजा लेने एयरपोर्ट पहुंचे सलमान के बॉडीगार्ड

कड़ी सुरक्षा के बीच आज जस्टिन बीबर वर्ल्ड टूर के तहत मुंबई आ रहे हैं और वह य‍हां 10 मई को मुंबई स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे.

Advertisement
X
सि‍ंगर जस्ट‍िन बीबर
सि‍ंगर जस्ट‍िन बीबर

Advertisement

कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर अपने वर्ल्ड टूर के प्रोग्राम के तहत आज इंडिया आ रहे हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा सिक्युरिटी का जायजा लेने पहुंचे.

उनके आने से पहले ही उनका टूर काफी चर्चा में है. 10 मई को उनका मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कॉन्सर्ट है. माना जा रहा है कि उनके लगभग 50000 फैंस इस कॉन्सर्ट का हिस्सा बनेंगे.

बता दें कि सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को मुंबई में जस्टिन बीबर की सिक्युरिटी का जिम्मा मिला है. इतने बड़े ग्लोबल स्टार की सिक्युरिटी के लिए सलमान खान के सबसे भरोसेमंद बॉडीगार्ड को हायर किया गया है. शेरा पिछले 20 सालों से सलमान खान की सिक्युरिटी कर रहे हैं.

खबरों के मुताबिक जस्टि‍न बीबर का क्रू 7 मई को ही मुंबई पहुंच गया है जिसकी कुछ फोटोज भी आई हैं.

Advertisement

मुंबई में जस्टिन बीबर की सिक्युरिटी में सलमान ने लगाया अपना बॉडीगार्ड शेरा

इसी के साथ बीबर ने 24 घंटे जेड प्लस सिक्युरिटी टीम की डिमांड की है. उनके पास 8 प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड भी साथ में रहेंगे.

जानकारी के मुताबिक, जस्टिन बीबर के शो में सलमान खान मेजबान की भूमिका निभा सकते है. इसके अलावा शो में सोनाक्षी सिन्हा जैसे स्टार भी परफॉर्म करेंगे. बता दें कि सोनाक्षी के गाने को लेकर कुछ सिंगर ने विरोध भी किया था. उनका कहना था कि इतने बड़े मंच पर किसी पार्ट टाइम सिंगर को नहीं उतारना चाहिए.

जस्टिन बीबर कॉन्सर्ट में सोनाक्षी को परफॉर्म करने लायक नहीं मानते कैलाश खेर

Advertisement
Advertisement