भारत दौरे पर आये पॉप स्टार जस्टिन बीबर का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोला. जस्टिन ने मुंबई के डी.वाई स्टेडियम में अपने 20 गानों से 90 मिनट की शानदार परफॉर्मेंस दी. इस कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे. तो वहीं ट्विटर पर लोगों ने भी इस टूर का जमकर लुत्फ उठाया.
पढ़तें हैं जस्टिन बीबर के दौरे से जुड़े कुछ मजेदार ट्वीट -
लोगों ने चिल्लाया सचिन-सचिन
कई ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि बीबर की एंट्री के साथ ही लोगों ने सचिन-सचिन चिल्लाना शुरू कर दिया. क्योंकि मैच मुंबई में था तो लोगों ने कहा कि मुंबई वाले सचिन-सचिन ही बोलते हैं.
Justin Bieber enters in D.Y. Patil staduim
— Aashish Kushwaha (@ParwanaDeewana) May 10, 2017
*Crowds Chants:- Sachin Sachin Sachin Sachin* #JustinBieberIndia
ताल से ताल मिला सबसे फेवरेट गाना
एक यूजर ने लिखा कि मैं जस्टिन बीबर का बहुत बड़ा फैन हूं, मुझे उनका ताल से ताल मिला गाना काफी पसंद है.
I am a big fan of Justin Bieber's songs specially "Tal se Tal mila" song😍#JustinBieberIndia
— Sagnik (@Sangy_Sagnik) May 10, 2017
अगर पंजाबी होते बीबर तो....
जस्टिन बीबर मूलत: रूप से कनाडा से हैं, इसलिये लोगों ने कहा कि अगर वो पंजाबी होते तो उनका नाम जस्टिंदर सिंह बीबर होता.
Justin Bieber is from Caneda
— Dr. Gill (@ikpsgill1) May 10, 2017
Pic 1 : How others see.
Pic 2 : How Punjabis see (Justinder Singh Bieber) #JustinBieberIndia pic.twitter.com/LnIw00bcAr
जतिन सिंह बीरबल वास्तविक नाम
जस्टिन बीबर का वास्तविक नाम जतिन सिंह बीरबल था, बचपन में ही उनकी प्रतिभा को पहचान कर अमेरिका ने उन्हें अगवा कर लिया था||
— The Liberal Goon (@GoonLiberal) May 9, 2017
सच्चे हिन्दूRTकरें
जेठालाल जैसे लड़के से होगी शादी
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा कि हमारे देश की लड़कियां जस्टिन बीबर के लिए पागल हो रही हैं, लेकिन उनकी शादी जेठालाल गढ़ा जैसे लड़के से होगी. आपको बता दें कि जेठालाल गढ़ा मशहूर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मुख्य कलाकार हैं.
Dear Indian girls no matter what in the end you'll marry Jethalal Gada type uncle not Justin Bieber. #JustinBieberIndia
— Madhav. (@WhoMadhav) May 10, 2017
जब सचिन से मिले जस्टिन बीबर...
दरअसल, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की तुलना जस्टिन बीबर से की जा रही है. एक यूज़र ने सचिन और अर्जुन की फोटो शेयर कर कहा कि देखिये जब सचिन से मिले बीबर...
Exclusive pic of Justin Bieber with master blaster Sachin Tendulkar. #JustinBieberIndia pic.twitter.com/b6OXNUIepr
— Humor Ministry (@HumorMinistry) May 10, 2017
बीबर के फीवर से 50 फैंस बेहोश, धमाकेदार परफॉर्मेंस ने बाकियों को किया क्रेजी
पहुंची थी 45 हजार फैन्स की भीड़
जस्टिन बीबर के शेड्यूल की अगर बात करें तो बुधवार सुबह 11 बजे से प्रोग्राम शुरू हो गया था जो रात 10 बजे तक चला. इसमें जस्टिन का शो 8 बजे से शुरू हुआ. लेकिन फैंस की भारी भीड़ बुधवार सुबह से डी.वाई पाटिल स्टेडियम के बाहर पहुंचने लगी थी. बताया जा रहा है कि करीब 45 हजार ऑडियंस जस्टिन बीबर का शो देखने पहुंचे थे.
बीबर के शो का खर्च 100 करोड़
शो ऑर्गनाइज करने वाली कंपनी और इवेंट मैनेंजमेंट इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, जस्टिन के शो पर 90 से 100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. सेटअप पर ही करीब 26 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. बीबर की फीस, ट्रैवलिंग, होटल खर्च और डिमांड पर 25 से 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मार्केटिंग, प्रमोशन, सिक्युरिटी और गवर्नमेंट परमिशन को भी मिला लें तो कुल खर्च 90 से 100 करोड़ रुपये होगा.