scorecardresearch
 

सोशल मीडिया पर लोग बोले, बीबर का असली नाम- 'जतिन सिंह बीरबल'

भारत दौरे पर आये पॉप स्टार जस्टिन बीबर का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोला. जस्टिन ने मुंबई के डी.वाई स्टेडियम में अपने 20 गानों से 90 मिनट की शानदार परफॉर्मेंस दी.

Advertisement
X
अगर पंजाबी होते तो ऐसे दिखते बीबर
अगर पंजाबी होते तो ऐसे दिखते बीबर

Advertisement

भारत दौरे पर आये पॉप स्टार जस्टिन बीबर का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोला. जस्टिन ने मुंबई के डी.वाई स्टेडियम में अपने 20 गानों से 90 मिनट की शानदार परफॉर्मेंस दी. इस कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे थे. तो वहीं ट्विटर पर लोगों ने भी इस टूर का जमकर लुत्फ उठाया.

पढ़तें हैं जस्टिन बीबर के दौरे से जुड़े कुछ मजेदार ट्वीट -

लोगों ने चिल्लाया सचिन-सचिन
कई ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि बीबर की एंट्री के साथ ही लोगों ने सचिन-सचिन चिल्लाना शुरू कर दिया. क्योंकि मैच मुंबई में था तो लोगों ने कहा कि मुंबई वाले सचिन-सचिन ही बोलते हैं.

ताल से ताल मिला सबसे फेवरेट गाना
एक यूजर ने लिखा कि मैं जस्टिन बीबर का बहुत बड़ा फैन हूं, मुझे उनका ताल से ताल मिला गाना काफी पसंद है.

Advertisement

अगर पंजाबी होते बीबर तो....
जस्टिन बीबर मूलत: रूप से कनाडा से हैं, इसलिये लोगों ने कहा कि अगर वो पंजाबी होते तो उनका नाम जस्टिंदर सिंह बीबर होता.

जतिन सिंह बीरबल वास्तविक नाम

जेठालाल जैसे लड़के से होगी शादी
एक ट्विटर यूज़र ने लिखा कि हमारे देश की लड़कियां जस्टिन बीबर के लिए पागल हो रही हैं, लेकिन उनकी शादी जेठालाल गढ़ा जैसे लड़के से होगी. आपको बता दें कि जेठालाल गढ़ा मशहूर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मुख्य कलाकार हैं.

जब सचिन से मिले जस्टिन बीबर...
दरअसल, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की तुलना जस्टिन बीबर से की जा रही है. एक यूज़र ने सचिन और अर्जुन की फोटो शेयर कर कहा कि देखिये जब सचिन से मिले बीबर...


बीबर के फीवर से 50 फैंस बेहोश, धमाकेदार परफॉर्मेंस ने बाकियों को किया क्रेजी

पहुंची थी 45 हजार फैन्स की भीड़
जस्टिन बीबर के शेड्यूल की अगर बात करें तो बुधवार सुबह 11 बजे से प्रोग्राम शुरू हो गया था जो रात 10 बजे तक चला. इसमें जस्टिन का शो 8 बजे से शुरू हुआ. लेकिन फैंस की भारी भीड़ बुधवार सुबह से डी.वाई पाटिल स्टेडियम के बाहर पहुंचने लगी थी. बताया जा रहा है कि करीब 45 हजार ऑड‍ियंस जस्टि‍न बीबर का शो देखने पहुंचे थे.

Advertisement

बीबर के शो का खर्च 100 करोड़
शो ऑर्गनाइज करने वाली कंपनी और इवेंट मैनेंजमेंट इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, जस्टिन के शो पर 90 से 100 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. सेटअप पर ही करीब 26 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. बीबर की फीस, ट्रैवलिंग, होटल खर्च और डिमांड पर 25 से 30 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मार्केटिंग, प्रमोशन, सिक्युरिटी और गवर्नमेंट परमिशन को भी मिला लें तो कुल खर्च 90 से 100 करोड़ रुपये होगा.

Advertisement
Advertisement