25 जनवरी को रिलीज हुई 'रईस' और 'काबिल' में पहले हफ्ते में तो शाहरुख खान की 'रईस' ने बाजी मार ली थी लेकिन धीरे-धीरे 'काबिल' भी रेस में आगे बढ़ रही है. भले ही 100 करोड़ रुपये की क्लब में 'रईस' ने 'काबिल' से पहले जगह बनाई थी लेकिन 11वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो 'काबिल' ने 'रईस' को पीछे छोड़ दिया था.
पाकिस्तान में शाहरुख की 'रईस' रिलीज के काबिल नहीं
लेकिन दुनिभर में कमाई के मामले में अभी भी शाहरुख , रितिक से आगे हैं. 'रईस' ने वर्ल्डवाइड अभी तक 275 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि पाकिस्तान में 'काबिल' रिलीज हो चुकी है और 'रईस' को वहां रिलीज होने की अनुमति नहीं मिली है. इसलिए 'रईस' की कमाई पर असर पड़ सकता है.
Boys and girls new song from Raees coming up in a bit. Didn’t make it to the film but will make it to ur heart I hope. #RAEES275CRWORLDWIDE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 5, 2017
जानते हैं 'रईस' और 'काबिल' में 150 करोड़ रुपये की रेस में कौन बाजी मार सकता है.
'रईस' का कलेक्शन:
दिन 1: 20.42 करोड़ रुपये
दिन 2: 26.30 करोड़ रुपये
दिन 3: 13.11 करोड़ रुपये
दिन 4: 15.61 करोड़ रुपये
दिन 5: 17.80 करोड़ रुपये
दिन 6: 8.25 करोड़ रुपये
दिन 7: 7.52 करोड़ रुपये
दिन 8: 7.1 करोड़ रुपये
दिन 9: 6.25 करोड़ रुपये
दिन 10: 6.60 करोड़ रुपये
दिन 11: 8.50 करोड़ रुपये
दिन 12: 10 करोड़ रुपये
इस तरह 'रईस' ने 12 दिनों में 147.46 करोड़ रुपये की कमाई की है.
'काबिल' का कलेक्शन:
दिन 1: 10.43 करोड़ रुपये
दिन 2: 18.67 करोड़ रुपये
दिन 3: 9.77 करोड़ रुपये
दिन 4: 13.54 करोड़ रुपये
दिन 5: 15.05 करोड़ रुपये
दिन 6: 6.04 करोड़ रुपये
दिन 7: 6.10 करोड़ रुपये
दिन 8: 5.70 करोड़ रुपये
दिन 9: 5.25 करोड़ रुपये
दिन 10: 6.40 करोड़ रुपये
दिन 11: 9.22 करोड़ रुपये
दिन 12: 11.88 करोड़ रुपये
इस तरह 'काबिल' ने 12 दिनों में 118.14 करोड़ रुपये की कमाई की है.
'रईस' की एक्ट्रेस माहिरा खान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रेस-कॉन्फ्रेंस अटेंड की थी. इसमें माहिरा ने कहा कि मुझे तो यह लगा था कि 'रईस' पहले दिन ही 100 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी. हालांकि 'रईस' के मेकर्स और शाहरुख खान फिल्म की अभी तक की कमाई से खुश हैं.