scorecardresearch
 

काबिल की कमाई पहुंची 100 करोड़ रुपए के पार

रितिक रोशन और यामी गौतम दोनों ही फिल्म के सक्सेस से काफी खुश हैं. 'काबिल' की पूरी टीम अपने फैंस को फिल्म को पसंद करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती है.

Advertisement
X
काबिल फिल्म का एक सीन
काबिल फिल्म का एक सीन

Advertisement

 

रितिक रोशन की फिल्म काबिल ने शनिवार को 9.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया. इसके साथ ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 11वें दिन को लेकर फिल्म ने अब तक कुल 106 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.

 

आपको बता दें कि 'काबिल' के साथ ही रिलीज हुई शाहरूख खान की फिल्म 'रईस' बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई के साथ आगे बढ़ी थी. पहले वीकएंड पर रईस ने शानदार कमाई करके 100 करोड़ क्लब में शामिल हो हो गई थी. हालांकि, रईस की तुलना में काबिल कम स्क्रीन पर रिलीज हुई थी.

रितिक रोशन और यामी गौतम दोनों ही फिल्म के सक्सेस से काफी खुश हैं. 'काबिल' की पूरी टीम अपने फैंस को फिल्म को पसंद करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहती है. इसके लिए रितिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ऑडियंस को 'काबिल' के स्टार्स से मिलने का एक अच्छा मौका भी दिया था.

Advertisement

वीडियो में रितिक ने बताया था कि जो लोग 'काबिल' देखने जा रहे हैं वो अपनी मूवी टिकट के साथ अपनी सेल्फी रितिक को ट्विटर, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर #celebrateKaabil पर शेयर करें. 500 लकी लोगों को फिल्म की सक्सेस पार्टी में शामिल होने का मौका मिलेगा.

Advertisement
Advertisement