scorecardresearch
 

'काबिल' में करीना संग नहीं यामी गौतम संग रोमांस करेंगे रितिक रोशन

डायरेक्टर संजय गुप्ता की अगली फिल्म में रितिक रोशन एक्ट्रेस यामी गौतम संग रोमांस करते नजर आएंगे.

Advertisement
X

Advertisement

रितिक रोशन जल्द डायरेक्टर संजय गुप्ता की फिल्म 'काबिल' में नजर आएंगे. इस फिल्म में रितिक यामी गौतम संग नजर आएंगे. संजय गुप्ता के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'काबिल' के निर्माता रितिक के पिता और फिल्मकार राकेश रोशन हैं.

रितिक ने सोमवार को ट्वीट किया, 'मैं इस नए सफर का इंतजार कर रहा हूं. 'काबिल'- हम अपनी उम्मीद से परे कुछ करने के काबिल हैं. यामी गौतम हम धूम मचाने वाले हैं. संजय गुप्ता.'

इस खबर से खुश यामी ने ट्वीट किया, 'इस सफर पर जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती रितिक . आपके साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हूं.'

संजय की पिछली फिल्म 'जज्बा' में ऐश्वर्या राय बच्चन को बॉलीवुड में वापसी करते देखा गया था. संजय गुप्ता ने भी इस फिल्म के बारे में ट्वीट किया, 'सुप्रभात..और क्या बेहतरीन सुबह है यह. मैं उठा और देखा कि राकेश जी ने हमारी फिल्म 'काबिल' के बारे में आधिकारिक घोषणा की.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement