रितिक रोशन जल्द डायरेक्टर संजय गुप्ता की फिल्म 'काबिल' में नजर आएंगे. इस फिल्म में रितिक यामी गौतम संग नजर आएंगे. संजय गुप्ता के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'काबिल' के निर्माता रितिक के पिता और फिल्मकार राकेश रोशन हैं.
रितिक ने सोमवार को ट्वीट किया, 'मैं इस नए सफर का इंतजार कर रहा हूं. 'काबिल'- हम अपनी उम्मीद से परे कुछ करने के काबिल हैं. यामी गौतम हम धूम मचाने वाले हैं. संजय गुप्ता.'
Im looking 4ward 2 dis journey. #KAABIL- v r capable of much more than v can ever imagine. @yamigautam v r going 2 rock dis! @_SanjayGupta
— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 8, 2016
इस खबर से खुश यामी ने ट्वीट किया, 'इस सफर पर जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती रितिक . आपके साथ काम करने के लिए काफी उत्सुक हूं.'
Can't wait to commence this journey @iHrithik ! Super elated to be working with you ! Let's go !! https://t.co/Kr4MPDKCVN
— Yami SHRUTI Gautam (@yamigautam) February 8, 2016
संजय की पिछली फिल्म 'जज्बा' में ऐश्वर्या राय बच्चन को बॉलीवुड में वापसी करते देखा गया था. संजय गुप्ता ने भी इस फिल्म के बारे में ट्वीट किया, 'सुप्रभात..और क्या बेहतरीन सुबह है यह. मैं उठा और देखा कि राकेश जी ने हमारी फिल्म 'काबिल' के बारे में आधिकारिक घोषणा की.'
GOOD MORNING :-)))
And what a wonderful morning it is. I woke up to our film #KAABIL officially announced by my Producer Rakesh Ji.
—
Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) February 8,
2016