आपने अक्सर कॉमेडी शोज में अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते कॉमेडियंस को देखा होगा, लेकिन अब एक बॉलीवुड एक्टर को इस रूप में देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है.
जी हां, हम बात कर रहे हैं रितिक रोशन की जो अपनी आने वाली फिल्म 'काबिल' में एक ऐसे मिमिक्री आर्टिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे जो देख नहीं सकता. रितिक को आप इस फिल्म में अमिताभ के अलावा कई कलाकारों की आवाज निकालते देखेंगे.
ऐसा कहा जा रहा है कि जब रितिक ने अमिताभ की आवाज निकाली तो लोग दंग रह गए. खबर तो ये भी है कि पहले बिग बी की आवाज को किसी डबिंग आर्टिस्ट से डब कराने का इरादा था. लेकिन रितिक ने खुद ही इसे करने का फैसला किया और साउंड डिजाइनर रसूल पुकुट्टी को तकनीकी रूप से इस आवाज पर ज्यादा काम करने की जरूरत भी नहीं पड़ी.
राकेश रोशन के प्रोडक्शन में बन रही इस फिल्म का निर्देशन रितिक के पिता राकेश रोशन कर रहे हैं. इस फिल्म में रितिक के साथ यामी गौतम भी नजर आएंगी. बता दें कि पहले ऐसी खबरें थीं कि इस फिल्म में रितिक रोशन और अमिताभ बच्चन साथ काम करेंगे और अमिताभ, रितिक की पिता की भूमिका में नजर आएंगे. लेकिन बाद में बिग बी ने यह फिल्म छोड़ दी. यह फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी.