बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और यामी गौतम स्टारर फिल्म काबिल चीन में 5 जून को रिलीज होने जा रही है. फिल्म यामी और ऋतिक पिछले कुछ दिनों से चीन में अपनी फिल्म काबिल का प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान यामी और ऋतिक ने उनकी मशहूर फिल्म "कहो ना प्यार है" के गाने एक पल का जीना पर डांस किया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ऋतिक रोशन के डांस मूव्स के इन वीडियोज को ऋतिक और यामी के फैन पेजों पर शेयर किया गया है. एक तरफ जहां ऋतिक चीन में काबिल रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत में उनकी फिल्म सुपर 30 भी रिलीज के लिए तैयार है. यह फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की बायोपिक है जिन्होंने तमाम गरीब बच्चों को आईआईटी के लिए कोचिंग दी और उनके पढ़ाए बच्चों ने क्वालिफाई भी किया.
View this post on Instagram
ऋतिक रोशन की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. जहां तक फिल्म के ट्रेलर की बात है तो फैन्स को इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म का ट्रेलर 4 जून को रिलीज होने जा रहा है. पहले फिल्म जनवरी में रिलीज होने वाली थी मगर बाद में मणिकर्णिका की रिलीज के चलते सुपर 30 की रिलीज डेट को शिफ्ट करना पड़ा. फिल्म के ना रिलीज होने में मीटू फैक्टर का भी अहम रोल रहा.
View this post on Instagram
मगर अब फिल्म दोबारा पटरी पर आती नजर आ रही है. कुछ दिन पहले ही डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म में वापसी हो गई है वहीं दूसरी तरफ ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर जारी किया है और जानकारी साझा की है कि फिल्म का ट्रेलर कब आ रहा है. फिल्म के लीड एक्टर ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर जारी किया है जिसमें वे बारिश में भीगते नजर आ रहे हैं.