मुंबई के पीवीआर सिनेमा में शनिवार को रितिक-यामी स्टारर 'काबिल' की पहली स्क्रीनिंग रखी गई थी. स्क्रीनिंग में रितिक की एक्स वाइफ सुजैन खान अपने बच्चों के साथ पहुंची. सुजैन ने ब्लैक आउटफिट पहनी थी.
रितिक बोले- 'काबिल' और 'रईस' की टक्कर से दुखी हैं पापा
सुजैन के भाई जायद खान भी स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. सुजैन, जायद के साथ फोटोग्राफर डब्बू रतनानी, शबाना आजमी, ऋषि कपूर , नीतू कपूर, प्रेम चोपड़ा, राकेश रोशन ने भी स्क्रीनिंग अटेंड की.
रईस-काबिल क्लैश पर बोले शाहरुख, 'नहीं हो सकता'
संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी 'काबिल' 25 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में रितिक और यामी दोनों ही नेत्रहीन कपल बने हैं.