सैफअली खान की कालाकांडी और विनीत कुमार सिंह की मुक्काबाज 12 जनवरी को रिलीज हुई थीं. लेकिन इन दोनों फिल्मों का ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन 5 करोड़ के भीतर सिमट गया.
सैफअली खान की फिल्म मुक्काबाजा को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में कुल 3.85 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 1.25 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 1.20 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 1.40 करोड़ रुपए कमाए.
#Kaalakaandi Fri 1.25 cr, Sat 1.20 cr, Sun 1.40 cr. Total: ₹ 3.85 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2018
#Mukkabaaz Fri 82 lakhs, Sat 1.51 cr, Sun 1.71 cr. Total: ₹ 4.04 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2018
अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म मुक्काबाज इसी शुक्रवार को रिलीज हुई. इस फिल्म का पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 4.04 करोड़ रुपए की कमाई की है. पहले दिन 0.82 करोड़, शनिवार को 1.51 करोड़ रुपए और रविवार को 1.71 करोड़ रुपए की कमाई की. इस फिल्म का बजट लगभग 10 करोड़ रुपए है. सात करोड़ प्रोडक्शन और तीन करोड़ प्रमोशन में खर्च हुए.
Review: एक रात में हुए 3 कांडों की कहानी है 'कालाकाण्डी'
विनीत कुमार इस फिल्म में एक मुक्केबाज के रूप में दिखाए गए हैं, जिसे एक दबंग परिवार की बेटी से प्यार हो जाता है. इस फिल्म को सिनेमाघरों तक पहुंचाने के पीछे विनीत कुमार का 17 सालों का संघर्ष है.
विनीत कुमार ने फिल्म प्रमोशन के दौरान दिए इंटरव्यू में बताया कि मुक्केबाज के पीछे की असली कहानी क्या है. उन्होंने बताया, जब मैंने गैंग्स ऑफ वासेपुर और दूसरी फिल्में कर लीं तो मुझे रोल तो मिलने शुरू हुए, लेकिन ये सब सपोटिंग एक्टर के रोल थे. कहीं हीरो के भाई का तो कहीं दोस्त का. मैं इस सबको लेकर बहुत फ्रस्टेट हो गया.
बकौल, विनीत कुमार मुझे फिल्म इंडस्ट्री में 17 साल हो चुके थे, लेकिन अभी भी लीड रोल या अच्छे रोल मिलना शुरू नहीं हुए. तंग आकर मैंने अपने के लिए खुद ही एक फिल्म लिख डाली. ये मुक्केबाजी पर थी.
REVIEW: जमीनी हकीकत को दर्शाती है 'मुक्काबाज', जिमी ने मारी बाजी
उधर, सैफ अली खान के लिए उनकी फिल्म कालाकांडी का सफल होना बेहद जरूर है. इससे पहले आई उनकी फिल्म शेफ फ्लाप रही थी. कालाकांडी तीन अलग अलग कांडों की कहानी है. ये फिल्म सस्पेंस थ्रिलर है, जिसकी प्रशंसा आमिर खान कर चुके हैं. उन्होंने इसे अपने प्रोडक्शन की फिल्म देल्ही बेली से बेहतर बताया था.