पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में रीक्रेएट सॉन्ग का ट्रेंड चल गया है. फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' का गाना 'कावा कावा' जारी कर दिया गया है. फिल्म 'मानसून वेडिंग' का वेडिंग सॉन्ग 'कावां कावां' से इसे रीक्रेएट किया गया है.
यह एक पेपी सॉन्ग है. इस गाने को कंपोज किया है अर्जुना ने और इसके लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं, जबकि दिव्या कुमार ने इस गाने में अपनी खूबसूरत आवाज दी है. गाना सुन आपका भी थिरकने का मन करता है.
लखनऊ सेंट्रल ट्रेलर: दिलचस्प कहानी, क्या अक्षय की जगह ले पाएंगे फरहान
इस फिल्म में फरहान अख्तर के अलावा डायना पेंटी, दीपक डोबरियाल और रोनित रॉय भी नजर आएंगे. आजकल फिल्मों में खासे सक्रिय नजर आ रहे रोनित रॉय इस फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं.
फरहान और डायना की 'लखनऊ सेंट्रल' की रिलीज डेट का हुआ खुलासा
इस फिल्म का प्रोडक्शन वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और एम्मे एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्चर्स ने किया है. डी-डे जैसी फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके रंजीत तिवारी इस फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं. तो क्या हम कह सकते हैं कि फिल्म में फरहान, अक्षय की तरह हिट कार्ड खेल पाएंगे. यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी.
गाना यहां देखें...