scorecardresearch
 

'लखनऊ सेंट्रल' का 'कावां कावां' रिलीज, मजेदार है बैंड स्टाइल में वेडिंग सॉन्ग

फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' का गाना 'कावा कावा' रिलीज  हो गया है. इस सुनकर आप डांस करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.

Advertisement
X
'लखनऊ सेंट्रल' गाना 'कावां कावां'
'लखनऊ सेंट्रल' गाना 'कावां कावां'

Advertisement

पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड में रीक्रेएट सॉन्ग का ट्रेंड चल गया है. फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' का गाना 'कावा कावा' जारी कर दिया गया है. फिल्म 'मानसून वेडिंग' का वेडिंग सॉन्ग 'कावां कावां' से इसे रीक्रेएट किया गया है.

यह एक पेपी सॉन्ग है. इस गाने को कंपोज किया है अर्जुना ने और इसके लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं, जबकि दिव्या कुमार ने इस गाने में अपनी खूबसूरत आवाज दी है. गाना सुन आपका भी थिरकने का मन करता है.

लखनऊ सेंट्रल ट्रेलर: दिलचस्प कहानी, क्या अक्षय की जगह ले पाएंगे फरहान

इस फिल्म में फरहान अख्तर के अलावा डायना पेंटी, दीपक डोबरियाल और रोनित रॉय भी नजर आएंगे. आजकल फिल्मों में खासे सक्रिय नजर आ रहे रोनित रॉय इस फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं.

फरहान और डायना की 'लखनऊ सेंट्रल' की रिलीज डेट का हुआ खुलासा

Advertisement

इस फिल्म का प्रोडक्शन वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और एम्मे एंटरटेनमेंट और मोशन पिक्चर्स ने किया है. डी-डे जैसी फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके रंजीत तिवारी इस फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं. तो क्या हम कह सकते हैं कि फिल्म में फरहान, अक्षय की तरह हिट कार्ड खेल पाएंगे. यह फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होगी.

गाना यहां देखें...

 

Advertisement
Advertisement