रिपोर्ट्स के मुताबिक सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' ने रिलीज के पहले दिन 40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. 22 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज एक दिन में 40 करोड़ रुपये की कलेक्शन दर्ज करवाई है. खास बात यह कि इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन एक रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करवा लिया है.
रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कबाली' ने आमिर खान की फिल्म 'पीके' और सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' के यूएस में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. क्योंकि आमिर की 'पीके' फिल्म ने यूएस में ओपनिंग डे पर 1,418,817 डॉलर की कमाई थी और सलमान की हालिया रिलीज 'सुल्तान' की ओपनिंग डे कलेक्शन 784,194 डॉलर रही थी. और 'कबाली' ने इन दोनों फिल्मों की कमाई के इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यूएस में प्रीमियर शो पर 1,922,995 डॉलर का कलेक्शन किया है. यानी फिल्म 2 मीलियन डॉलर रुपये के आंकड़े के करीब है. फिल्म की इस कलेक्शन के बारे में फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है.
#Kabali [Tamil+Telugu] sets new benchmarks in preview shows in USA- Canada... Takes an EPIC start on Thu: $ 1,925,379 [₹ 12.93 cr]. SUPERBBB!
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 22, 2016
'कबाली' की कमाई को लेकर यह अनुमान भी लगाया जा रहा है कि फिल्म रिलीज के पहले तीन दिनों में ही दुनियाभर में 170 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवा सकती है.