सुपरस्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'काबाली' को वैसे तो किसी प्रमोशन की जरूरत नहीं लेकिन फिर भी फिल्म की टीम प्रमोशन के अनोखे तरीके आजमाने से नहीं चुक रही.
रजनीकांत की फैन फॉलोविंग देखते हुए पुडुचेरी सरकार ने एक मजेदार स्कीम निकाली है जिसके तहत घर में टॉयलेट बनवाकर आप फिल्म 'काबाली' की फ्री टिकट पा सकते हैं.
एक सर्वे के मुताबिक, सेल्लीपेट में 772 में से 442 घरों में टॉयलेट नहीं है. ऐसे में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ये स्कीम निकाली. इतना ही नहीं, वहां की गवर्नर किरण बेदी ने रजनीकांत से पुडुचेरी के सफाई अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनने का आग्रह किया है.
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब फिल्म के लिए इस तरह से बढ़ चढ़ के प्रमोशन किए जा रहे हो. इससे पहले प्रमोशन के लिए एक और ऐलान किया गया था. दरअसल हाल ही में एयरलाइन कंपनी एयर एशिया फिल्म 'काबाली' की एयरलाइन पार्टनर बन गई. पार्टनर बनते ही एयर एशिया ने रजनीकांत के फैन्स के लिए शानदार ऑफर रखा है. एयर एशिया ने काबाली थीम पर अपने कुछ प्लेन पेंट किए हैं.
बैंगलुरू में रहने वाले फैंस अगर कबाली की रिलीज यानी 15 जुलाई को चेन्नई जाकर फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना चाहते हैं तो उनके लिए खास फ्लाइट की व्यवस्था की गई है.
पा. रंजीत निर्देशित 'कबाली' एक गैंगस्टर की कहानी है. कलैपुलि एस. थानु निर्मित इस फिल्म में रजनीकांत के अलावा राधिका आप्टे, कलैअरशन, धनसिका और ऋतविका भी नजर आएंगे.