scorecardresearch
 

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'काबाली' का म्यूजिक लॉन्च

15 जुलाई को रिलीज होने वाली सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म 'काबाली' का म्यूजिक लॉन्च कर दिया गया है.

Advertisement
X
रजनीकांत
रजनीकांत

Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर तमिल एक्शन फिल्म 'काबाली' का म्यूजिक लॉन्च कर दिया गया है. इस एलबम में पांच गाने हैं, जिसके लिए म्यूजिक संतोष नारायणन ने दिया है.

इन गानों में 'निरुप्पा दा' और 'उलागम ओरुवनुक्का' रिलीज होने के कुछ ही घंटों के भीतर हिट हो गए. रजनीकांत की 'काबाली' दो दशकों में पहली ऐसी फिल्म है, जिसमें एस. पी. बालासुब्रमण्यम के गाने नहीं हैं. पिछले कई सालों से रजनीकांत की फिल्मों में बालासुब्रमण्यम के गाने रहे हैं.

हालांकि 'काबाली' के 'उलागम ओरुवनुक्का' में अनंथू, संतोष नारायणन, गण बाला और रोशन जेमरॉक ने अपनी आवाज दी है. 'माया नधी' और 'वनम पर्थन' एल्बम के इमोशनल गाने हैं.

फिल्म-निर्माताओं ने आज यानी रविवार को फिल्म का दूसरा टीजर भी रिलीज करने की योजना बनाई थी. हालांकि, इसे कुछ दिनों के लिए पोस्टपोन कर दिया है. पा.रंजीत निर्देशित 'कबाली' में रजनीकांत दो अलग-अलग अवतारों में नजर आएंगे. यह फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होगी.

Advertisement

यहां देखें वीडियो:

Advertisement
Advertisement