scorecardresearch
 

रजनीकांत की फिल्म 'कबाली' की शूटिंग के लिए राधिका आप्टे पहुंची मलेशिया

दिग्गज स्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म 'कबाली' की शूटिंग के आखि‍री शेड्यूल के लिए शानदार एक्ट्रेस राधि‍का आप्टे पहुंची मलेशि‍या.

Advertisement
X

Advertisement

सुपरस्टार रजनीकांत के साथ आने वाली फिल्म 'कबाली' की शूटिंग पूरी करने के लिए एक्ट्रेस राधिका आप्टे इन दिनों मलेशिया में हैं. फिल्म की यूनिट से एक सूत्र ने बताया, 'मलेशिया में फिल्म के मारधाड़ वाले सीन्स के अलावा रजनीकांत और राधिका के बीच कुछ अहम सीन्स की शूटिंग भी की जाएगी, जिसमें करीब तीन हफ्ते का वक्त लगेगा.

फिल्म में अहम रोल अदा कर रहीं राधि‍का आप्टे ने भी ट्विटर पर मलेशि‍या में फिल्म की शूटिंग की जानकारी दी है.

पा. रंजीत द्वारा निर्देशित फिल्म में राधिका सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी का किरदार निभा रही है.

फिल्म में मलेशिया के कलाकार भी शामिल हैं और यह फिल्म चेन्नई के एक डॉन कबालीश्वरन के असल जीवन की कहानी पर आधारित है. यह फिल्म मई में रिलीज होगी और इसमें धनसिका, कलैअरशन, प्रकाश राज और गजराज भी अहम किरदार में नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement