बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही शाहिद कपूर स्टारर फिल्म कबीर सिंह के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म की निंदा कर रहे लोगों को जवाब दिया है. अब तक तकरीबन 220 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी कबीर सिंह के निर्देशक संदीप रेड्डी ने कहा, "संभवतः उन्होंने प्यार को कभी सही ढंग से महसूस ही नहीं किया. वो सिर्फ फेमिनिस्ट साइड पर हैं, वो किसी और बारे में बोलते ही नहीं. उन्हें मुझसे नफरत है."
एक सीन है जिसमें शाहिद कपूर (कबीर सिंह) प्रीति (कियारा आडवाणी) को बीच सड़क पर थप्पड़ मारता है. यह तब होता है जब प्रीति का परिवार उन दोनों के रिश्ते को स्वीकार करने से मना कर देता है, और प्रीति कबीर से इस बात की भीख मांगती है कि वह उसे छोड़ कर नहीं जाए. संदीप रेड्डी वांगा ने इस सीन को फिजिकल असॉल्ट बता रहे लोगों को करारा जवाब दिया है.
संदीप ने कहा, "लड़की उसे बिना किसी वजह के थप्पड़ मारती है, कम से कम कबीर के पास उसे थप्पड़ मारने की एक वजह थी. यदि जहां आपकी मर्जी है वहां अपनी प्रेमिका को थप्पड़ नहीं मार सकते, छू नहीं सकते, किस नहीं कर सकते, मुझे नहीं लगता कि आपमें कोई भी भावनाएं हैं."
संदीप ने उन क्रिटिक्स को भी घेरा जिन्होंने राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू की तारीफ की थी. उन्होंने कहा, "राजीव मसंद ने संजू को 3.5 स्टार्स दिए थे. "संजू मेरा मंगलसूत्र कहां है?" आप इस बारे में ढेर सारी बातें कर सकते हैं. सभी को अच्छा लगा था जब उसने कहा कि वह 300 से ज्यादा महिलाओं के साथ सोया है. हम सभी थिएटर में बैठे सीटियां मार रहे थे और उसे चीयर कर रहे थे."
बता दें कि संदीप रेड्डी वांगा को फिल्म कबीर सिंह के लिए मिला जुला रिव्यू मिल रहा है. जहां बहुत से लोग इसकी तारीफें कर रहे हैं वहीं तमाम ऐसे भी लोग हैं जो कबीर सिंह की खूब बुराइयां कर रहे हैं. कबीर सिंह तमिल भाषा में बनी फिल्म अर्जुन रेड्डी का आधिकारिक हिंदी रीमेक है. फिल्म का निर्देशन उसी निर्देशक ने किया है जिसने मूल फिल्म का निर्देशन किया था.