scorecardresearch
 

K3G मोमेंट: करीना-करिश्मा ने करण जौहर संग किया बोले चूड़ियां पर डांस, वीडियो वायरल

फिल्म कभी खुशी कभी गम का निर्देशन करण जौहर ने किया था और 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 136 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

Advertisement
X
करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और समायरा
करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और समायरा

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी छोटी बहन करिश्मा कपूर के साथ अरमान जैन के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचीं. अरमान जैन ने अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा के साथ 3 फरवरी को शादी की थी. वेडिंग रिसेप्शन 4 फरवरी को मुंबई में आयोजित किया गया था. रिसेप्शन में करीना और करिश्मा मैचिंग आउटफिट में यहां पहुंचीं दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं. लेकिन उससे भी ज्यादा पसंद किया जा रहा है ये वीडियो.

दोनों ने दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर के साथ इस वेडिंग रिसेप्शन में डांस किया. करीना और करिश्मा का ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. करीना कपूर अपनी बहन के साथ करण जौहर संग बोले चूड़िया गाने पर डांस कर रही हैं. दोनों का लहंगा काफी अट्रैक्टिव लग रहा है. करीना कपूर ने इस गाने पर फिल्म कभी खुशी कभी गम में डांस किया था. ये गाना काफी लोकप्रिय हुआ था.

Advertisement

View this post on Instagram

~ Poo is back!😍💃🏼 , Kareena , Karisma and Karan dancing on #Bolechudiyan at armaan’s wedding reception tonight 🥺❤️✨💓💞 , • بو رجعتتتتت !😍💃🏼 ، كاران جوهر و الكابوريات كارينا و كاريشما يرقصون على أغنية #بولي_شويان من حفل استقبال #آرمان الليلة 🥺❤️✨💓💞 ، - - [ #kareenakapoorkhan , #karanjohar , #karismakapoor ]

A post shared by The Batras ✨ (@kareena.arabfc) on

गाने में सोनू निगम, उदित नारायण, अल्का यागनिक, कविता कृष्णमूर्ति और अमित कुमार ने अपनी आवाज दी थी और ये गाना आज भी ढेरों लोगों की प्लेलिस्ट में जगह बनाए हुए है. फिल्म कभी खुशी कभी गम का निर्देशन करण जौहर ने किया था और 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 136 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

अदनान सामी को पद्मश्री मिलने से भड़की स्वरा भास्कर, बोलीं- हमें गालियां दो, पाकिस्तानी को सम्मान

करण जौहर बोले- पद्म श्री डिजर्व करती हैं कंगना, फिल्म होगी तो जरूर कॉल करूंगा

तख्त से निर्देशन में वापसी करेंगे करण जौहर

करण जौहर के निर्देशन की बात करें तो वह काफी वक्त बाद फिल्म तख्त से निर्देशन के क्षेत्र में वापसी करने वाले हैं. उनके धर्मा प्रोडक्शन की फिल्में लगातार रिलीज होती रही हैं लेकिन फिल्मों के निर्देशन की बात करें तो करण पिछले कुछ वक्त से ये काम नहीं कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement