scorecardresearch
 

एकता कपूर बदल रही हैं 'कभी खुशी कभी गम' को टीवी सीरियल में?

'कभी खुशी कभी गम' करण जौहर की सबसे सफल फिल्मों में से है. अब इसके फैन इस फिल्म का जल्द टीवी सीरियल के रूप में देख सकते हैं. टीवी क्वीन एकता कपूर करण जौहर की इस ब्लॉकबस्टर पर आधारित एक शो बनाने जा रही हैं.

Advertisement
X
कभी खुशी कभी गम
कभी खुशी कभी गम

Advertisement

'कभी खुशी कभी गम' करण जौहर की सबसे सफल फिल्मों में से है. अब इसके फैन इस फिल्म का जल्द टीवी सीरियल के रूप में देख सकते हैं. टीवी क्वीन एकता कपूर करण जौहर की इस ब्लॉकबस्टर पर आधारित एक शो बनाने जा रही हैं.

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक इस शो के लिए रोडीज़ और स्पिट्सविला के कंटेस्टेंट को चुना जा सकता है. इसके लिए एक्टर वीजे, वरूण सूद के नाम की चर्चा है. इंडिया फोरम्स के मुताबिक,'' वरुण को लीड रोल के लिए चुना जा सकता है. माना जा रहा है कि वो रितिक का रोल प्ले करते नजर आएंगे.

एकता कपूर ने शेयर किया नई नागिन का लुक, फैन्स बोले-'नहीं देखेंगे अब'

एकता ने बाकी स्टार कास्ट को भी ढूंढना शुरू कर दिया है. फिल्म ''कभी खुशी कभी गम'' में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, जया बच्चन, रितिक रोशन, काजोल, और करीना कपूर ने बेहतरीन अभिनय किया था.

Advertisement

बता दें, यह शो सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा. वरुण सूद ''रोडीज़ X2'के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. उन्हें इसी शो से लाइमलाइट मिली थी. इस शो के बाद वरुण ने ''एमटीवी स्पिट्सविला 9'' में पार्टिसिपेट किया. जिसमें वे फस्ट रनरअप रहें. उसके बाद वो वीजे बनकर ''एमटीवी कैंपस डायरीज'' में काम किया. जिसमें उनके साथ बेनाप्शा सूनावाला भी थी. इसके अलावा वरूण ने ''एमटीवी बिग एफ 2'' में भी एक्टिंग की है, जिसमें उनके अपोजिट इश्कबाज़ के एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव थीं.

एकता कपूर हुईं परेशान, ‘कसौटी...’ के लिए नहीं मिल रही कमोलिका

खबरों के मुताबिक वरुण आजकल बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट बेनाप्शा सूनावाला के साथ डेट कर रहे हैं. आजकल इनकी डेटिंग की खबरें काफी चर्चा में हैं. बिग बॉस 11 में बेनाप्शा ने कई मर्तबा वरुण को अपना बॉयफ्रेंड बोला था.

Advertisement
Advertisement