scorecardresearch
 

क्‍या कबीर बेदी ने मांगा था सनी लियोनी से फोन नंबर? एक्‍टर ने बताया

खबरों के मुताबिक कबीर बेदी को डब्बू रत्नानी की कैलेंडर लॉन्च पार्टी में सनी लियोनी से बात करते हुए देखा गया था. इसी दौरान कबीर ने सनी से उनका फोन नंबर मांगा था.

Advertisement
X
कबीर बेदी
कबीर बेदी

Advertisement

दो दिन पहले खबर आई थी कि सीनियर एक्टर कबीर बेदी ने एक्ट्रेस सनी लियोनी से उनका फोन नंबर मांगा था. खबर थी कि ये सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के कैलेंडर 2020 के लॉन्च की बात है, जब कबीर ने सनी से उनका नंबर मांगा. हालांकि अब कबीर बेदी ने ट्वीट कर इन खबरों को खारिज कर दिया है.

कबीर ने जताई नाराजगी

इसके साथ ही कबीर बेदी ने मीडिया को ऐसी खबर छापने के लिए खरी-खरी सुनाई है और मांफी मांगने के लिए कहा है. कबीर बेदी ने लिखा, 'मैंने सनी लियोनी से उनका नंबर मांगा ये खबरें बिल्कुल सच नहीं हैं. ये मानहानि करने वाली बात है. डब्बू रत्नानी की पार्टी में मैंने उनके पति डेनियल वेबर से उनका नंबर मांगा था और डेनियल ने ही अपना नंबर मेरे फोन में डाला.'

Advertisement

कबीर के इस ट्वीट के जवाब में डेनियल वेबर ने भी ट्वीट किया. कबीर बेदी का सपोर्ट करते हुए डेनियल ने लिखा, 'वो मेरा नंबर क्यों नहीं मांग सकते? उनके पास सनी का नंबर पहले से है क्योंकि ये दोनों एक दूसरे को सालों से जानते हैं. फालतू बातें छापने की जरूरत नहीं है.' हालांकि अभी तक सनी लियोनी ने इस मामले पर कुछ भी नहीं कहा है.

शुभ मंगल ज्यादा सावधान की अच्छी शुरुआत, कमाए इतने करोड़

स्टरलाइट मामले में रजनीकांत ने मांगी राहत, ये है मामला

बता दें कि खबरों के मुताबिक कबीर बेदी को डब्बू रत्नानी की कैलेंडर लॉन्च पार्टी में सनी लियोनी से बात करते हुए देखा गया था. इसी दौरान कबीर ने सनी से उनका फोन नंबर मांगा था. खबर में ये भी था कि सनी ने अपनी जगह अपने पति डेनियल वेबर का नंबर कबीर को दिया था.

Advertisement
Advertisement