निर्देशक कबीर खान का कहना है कि उन्हें 'बजरंगी भाईजान' के अभिनेता सलमान खान से सबसे अच्छा उपहार मिला है. सलमान ने एक स्त्री और पुरूष वाला मशहूर ब्लैक एंड वाइट चित्र उन्हें भेंट किया है.
सलमान की इस रचना को कबीर ने बजरंगी भाईजान नाम दिया है. इसमें एक जोड़े के बीच प्रेम को दर्शाया गया है. इस चित्र में एक महिला लाल बिंदी लगाए हुए है. कबीर ने ट्विटर पर लिखा , 'मेरे निर्माता, मेरे अभिनेता, मेरे दोस्त से मुझे अभी तक का सबसे अच्छा उपहार मिला है.'
Just got the best gift... From my producer, my actor, my friend 😊 pic.twitter.com/Aq7y3D2LQs
— Kabir Khan (@kabirkhankk) August 29, 2015
सलमान ने 'बजरंगी भाईजान' की रिलीज से पहले जून में यह चित्र ट्विटर पर डाला था. तभी से यह चित्र चर्चा में रहा है.
इनपुट: भाषा