बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद भी शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह की कमाई जारी है. लगातार दो हफ्तों तक सिनेमाघरों में दर्शकों को बांधे रखने के बाद तीसरे शुक्रवार कबीर सिंह ने 5.40 करोड़ का कारोबार किया. बता दें कि 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद कबीर सिंह ने बुधवार यानी 3 जुलाई को 200 करोड़ के बेंचमार्क को पार किया था.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तीसरे शुक्रवार को हुए कबीर सिंह के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साझा किए हैं. उन्होंने ट्वीट किया है कि फिल्म तीसरे शुक्रवार भी थिएटर्स में बरकरार है. लेकिन अब अगर तीसरे शनिवार और रविवार थोड़ी रफ्तार पकड़े तो 225 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. फिल्म ने तीसरे शुक्रवार 5.40 करोड़ का कारोबार किया. इसी के साथ कबीर सिंह का कुल मिलाकर 218.60 करोड़ रुपये हो गया है.
#KabirSingh remains steady on [third] Fri... Should gather speed on [third] Sat and Sun... Will cross ₹ 225 cr today [Sat]... [Week 3] Fri 5.40 cr. Total: ₹ 218.60 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 6, 2019
Top 5 highest grossing films... 2019 releases...
1. #Uri
2. #KabirSingh [still running]
3. #Bharat
4. #Kesari
[BO ranking as on 4 July 2019]
⭐️ #KabirSingh will occupy No 1 rank in its Week 3.
⭐️ #KabirSingh is being showcased in 2000+ screens in Week 3.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 5, 2019
#KabirSingh biz at a glance...
Week 1: ₹ 134.42 cr
Week 2: ₹ 78.78 cr
Total: ₹ 213.20 cr
India biz.
⭐️ Will #KabirSingh join the coveted ₹ 300 cr Club?... The cricket matches [#CWC19] might act as a roadblock... Week 3 will give an idea of its *lifetime biz*.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 5, 2019
#KabirSingh continues to flex its muscles at the BO... Packs a solid total... Will emerge highest grossing #Hindi film [2019] in Week 3... [Week 2] Fri 12.21 cr, Sat 17.10 cr, Sun 17.84 cr, Mon 9.07 cr, Tue 8.31 cr, Wed 7.53 cr, Thu 6.72 cr. Total: ₹ 213.20 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 5, 2019
#KabirSingh benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 5
₹ 150 cr: Day 9
₹ 175 cr: Day 10
₹ 200 cr: Day 13
India biz.
Days taken to reach ₹ 200 cr... 2019 releases...
⭐️ #KabirSingh: Day 13
⭐️ #Bharat: Day 14
⭐️ #Uri: Day 28
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 4, 2019
बात करें फिल्म के रिकॉर्ड्स की तो इस साल कबीर सिंह ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं. यह साल 2019 की पहली ऐसी फिल्म है जिसने सबसे तेजी से 200 करोड़ का बेंचमार्क हासिल किया है. इस मामले में कबीर सिंह ने सलमान खान की भारत को भी पीछे छोड़ दिया है. भारत को 200 करोड़ की कमाई के लिए 14 दिन लगे थे जबकि कबीर सिंह ने 13 दिन में यह आंकड़ा छू लिया.
फिल्म को लेकर काफी आलोचना भी की गई. लेकिन दर्शकों ने फिल्म को सराहा और इसी का नतीजा है कि कबीर सिंह अब तक थिएटर्स पर टिकी हुई है. बता दें कि कबीर सिंह तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है. यह अर्जुन रेड्डी के निर्देशक संदीप वांगा के निर्देशन में ही बनाई गई है.