scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर कायम कबीर सिंह की धाक, 275 करोड़ क्लब में एंट्री को तैयार

बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह का जादू बरकरार है. फिल्म 275 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने को तैयार है.

Advertisement
X
कबीर सिंह पोस्टर
कबीर सिंह पोस्टर

Advertisement

जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह का जादू बरकरार है उससे साफ है कि यह फिल्म एक बड़ा टारगेट बनाने में कामयाब रहेगी. फिलहाल फिल्म 275 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने को तैयार है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि कबीर सिंह ने 29वें दिन 1.03 करोड़ की कमाई की. इसे मिलाकर कबीर सिंह अब तक 267.29 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. यह फिल्म जल्द ही 275 करोड़ तक पहुंच जाएगी.

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह रिलीज के वक्त से ही ऑडियंस में काफी पॉपुलर है. संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हिंदी ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. बता दें कि यह फिल्म तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है और इसके निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी ही हैं.

Advertisement

फिल्म के अब तक की कमाई पर एक नजर डालें तो 21 जून को रिलीज कबीर सिंह ने 20.21 करोड़ के बिजनेस के साथ जबरदस्त ओपनिंग की थी. पहले हफ्ते फिल्म ने 134.42, दूसरे हफ्ते 78.78 करोड़, तीसरे हफ्ते 36.40 करोड़, चौथे हफ्ते 10.34 करोड़ का कलेक्शन किया. कुल मिलाकर कबीर सिंह ने चौथे हफ्ते तक 259.94 करोड़ और पांचवे हफ्ते की शुरुआत में 267 करोड़ का बड़ा कलेक्शन कर लिया है.

अब पांचवे हफ्ते में भी अगर फिल्म इसी तरह थिएटर्स में चलती रही तो जल्द ही यह 275 करोड़ से लेकर 300 करोड़ तक का टारगेट पूरा कर सकती है. बहरहाल, कबीर सिंह ने पांचवे हफ्ते की शुरुआत अच्छी की है, और अब तक फिल्म का टोटल अमाउंट 267.29 करोड़ हो चुका है.

Advertisement
Advertisement