जिस तरह बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह का जादू बरकरार है उससे साफ है कि यह फिल्म एक बड़ा टारगेट बनाने में कामयाब रहेगी. फिलहाल फिल्म 275 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने को तैयार है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि कबीर सिंह ने 29वें दिन 1.03 करोड़ की कमाई की. इसे मिलाकर कबीर सिंह अब तक 267.29 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. यह फिल्म जल्द ही 275 करोड़ तक पहुंच जाएगी.
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह रिलीज के वक्त से ही ऑडियंस में काफी पॉपुलर है. संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को हिंदी ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. बता दें कि यह फिल्म तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है और इसके निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी ही हैं.
#KabirSingh continues to collect well... Will certainly breach ₹ 275 cr mark in coming days... [Week 5] Fri 1.03 cr. Total: ₹ 267.29 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2019
फिल्म के अब तक की कमाई पर एक नजर डालें तो 21 जून को रिलीज कबीर सिंह ने 20.21 करोड़ के बिजनेस के साथ जबरदस्त ओपनिंग की थी. पहले हफ्ते फिल्म ने 134.42, दूसरे हफ्ते 78.78 करोड़, तीसरे हफ्ते 36.40 करोड़, चौथे हफ्ते 10.34 करोड़ का कलेक्शन किया. कुल मिलाकर कबीर सिंह ने चौथे हफ्ते तक 259.94 करोड़ और पांचवे हफ्ते की शुरुआत में 267 करोड़ का बड़ा कलेक्शन कर लिया है.
#KabirSingh biz at a glance...
Week 1: ₹ 134.42 cr
Week 2: ₹ 78.78 cr
Week 3: ₹ 36.40 cr
Week 4: ₹ 16.66 cr
Total: ₹ 266.26 cr
India biz.
ALL TIME BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 19, 2019
#KabirSingh has a super-strong Weekend 4... [Week 4] Fri 2.54 cr, Sat 3.75 cr, Sun 4.05 cr. Total: ₹ 259.94 cr. India biz.#KabirSingh biz at a glance...
Week 1: ₹ 134.42 cr
Week 2: ₹ 78.78 cr
Week 3: ₹ 36.40 cr
Weekend 4: ₹ 10.34 cr
Total: ₹ 259.94 cr
India biz.
ATBB.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 15, 2019
अब पांचवे हफ्ते में भी अगर फिल्म इसी तरह थिएटर्स में चलती रही तो जल्द ही यह 275 करोड़ से लेकर 300 करोड़ तक का टारगेट पूरा कर सकती है. बहरहाल, कबीर सिंह ने पांचवे हफ्ते की शुरुआत अच्छी की है, और अब तक फिल्म का टोटल अमाउंट 267.29 करोड़ हो चुका है.