पिछले महीने 21 जून को रिलीज कबीर सिंह अब तक बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स बना चुकी है. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह बेहद कम समय में 250 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. वहीं 28 जून को रिलीज आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 भी थियेटर्स पर जमी है. कास्ट डिस्क्रिमिनेशन जैसे मुद्दे पर बनी यह फिल्म लोगों को भा रही है.
आर्टिकल 15, 50 करोड़ का बिज़नेस कर चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट में बताया कि कबीर सिंह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनकर सामने आई है. फिल्म ने बुधवार 10 जुलाई को 3.11 करोड़ का बिज़नेस कर टोटल 246.28 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इसी के साथ फिल्म जल्द ही 250 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है.
फिल्म अभी भी थिएटर्स में अपनी रफ़्तार बनाए हुए है. फिल्म ने तीसरे सप्ताह शुक्रवार को 5.40 करोड़, शनिवार 7.51 करोड़, रविवार 9.61 करोड़, सोमवार 4.25 करोड़, मंगलवार 3. 20 करोड़ और बुधवार को 3.11 करोड़ का बिज़नेस किया है. आंकड़ों पर गौर करें तो फिल्म ने वीकेंड्स पर बेहतर कमाई की है.
#KabirSingh emerges the highest grossing #Hindi film of 2019... Inches closer to ₹ 250 cr mark... Fri 5.40 cr, Sat 7.51 cr, Sun 9.61 cr, Mon 4.25 cr, Tue 3.20 cr, Wed 3.11 cr. Total: ₹ 246.28 cr. India biz. ALL TIME BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 11, 2019
Top 5 highest grossing films... 2019 releases...
1. #KabirSingh [still running]
2. #Uri
3. #Bharat
4. #Kesari
[BO ranking as on 10 July 2019]
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 11, 2019
वहीं आर्टिकल 15 भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. दर्शकों ने फिल्म को अच्छा रिस्पांस दिया है. फिल्म ने दूसरे सप्ताह 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. दूसरे हफ्ते में शुक्रवार को फिल्म ने 2.65 करोड़, शनिवार 4 करोड़, रविवार 5. 35 करोड़, सोमवार 2.02 करोड़, मंगलवार 1.25 करोड़ और बुधवार 1.35 करोड़ का बिज़नेस किया. इसी के साथ ही फिल्म ने 50.83 करोड़ की कमाई कर ली है.
#Article15 crosses ₹ 50 cr mark... [Week 2] Fri 2.65 cr, Sat 4 cr, Sun 5.35 cr, Mon 2.02 cr, Tue 1.25 cr, Wed 1.35 cr [better than Tue]. Total: ₹ 50.83 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 11, 2019
बता दें की कबीर सिंह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनने के साथ की कई और रिकार्ड्स भी तोड़े हैं. फिल्म ने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक, भारत, केसरी, टोटल धमाल जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आलोचनाओं के बावजूद फिल्म को अब तक टिकट खिड़की पर बनी हुई है. आर्टिकल 15 ने भी अपनी स्लो एंड स्टेडी रफ़्तार बनाए रखा है.