फिल्म कबीर सिंह चौथे हफ्ते में भी ताबड़तोड़ कमाई को जारी रखने में सफल साबित हो रही है. लगातार तीन सप्ताह तक दर्शकों को अपने स्क्रिप्ट से बांधे रखने के बाद कबीर सिंह चौथे हफ्ते भी लोगों का मनोरंजन करने में कामयाब है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि कबीर सिंह ने शुक्रवार 12 जुलाई को 2.54 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ कबीर सिंह ने कुल 252.14 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
कबीर सिंह के पिछले रिकॉर्ड्स को देखें तो फिल्म रिलीज होने के तीसरे दिन में ही 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर रिकॉर्ड सेट किया था. पांचवे दिन फिल्म सौ करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी थी. 13वें दिन कबीर सिंह ने 200 करोड़ और 16वें दिन 225 करोड़ का आंकड़ा पार किया. कमाई के इस रिकॉर्ड को जारी रखते हुए कबीर सिंह ने 22वें दिन 250 करोड़ का जबरदस्त बिजनेस किया. हालांकि तीसरे हफ्ते वर्ल्ड कप मैच की वजह से फिल्म को थोड़ा नुकसान जरूर हुआ लेकिन फिल्म ने जल्द ही इसकी भरपाई भी कर ली.
#KabirSingh stays strong, despite #Super30 making a dent in biz [multiplexes specifically]... [Week 4] Fri 2.54 cr. Total: ₹ 252.14 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 13, 2019
#KabirSingh benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
₹ 100 cr: Day 5
₹ 125 cr: Day 7
₹ 150 cr: Day 9
₹ 175 cr: Day 10
₹ 200 cr: Day 13
₹ 225 cr: Day 16
Will cross ₹ 250 cr on Day 22
India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 12, 2019
वहीं आयुष्मान खुराना स्टारर आर्टिकल 15 भी अपने मध्यम रफ्तार के साथ बढ़ रही है. स्ट्रॉन्ग सब्जेक्ट पर बनी इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा फीडबैक मिला है. फिल्म ने तीसरे हफ्ते शुक्रवार 12 जुलाई को 1.25 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ आर्टिकल 15 की टोटल कमाई 53.68 करोड़ हो गया है.
#Article15 begins Week 3 on a steady note... [Week 3] Fri 1.25 cr. Total: ₹ 53.68 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 13, 2019
आर्टिकल 15 ने दूसरे हफ्ते थिएटर्स पर अच्छा परफॉरमेंस दिया था. फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 2.65 करोड़, शनिवार को 4 करोड़, रविवार को 5.35 करोड़, सोमवार को 2.02 करोड़, मंगलवार को 1.25 करोड़, बुधवार को 1.35 करोड़ का कारोबार किया था. पहले और दूसरे हफ्ते के मिलाकर फिल्म ने कुल 50.83 करोड़ का कारोबार कर लिया.
#Article15 crosses ₹ 50 cr mark... [Week 2] Fri 2.65 cr, Sat 4 cr, Sun 5.35 cr, Mon 2.02 cr, Tue 1.25 cr, Wed 1.35 cr [better than Tue]. Total: ₹ 50.83 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 11, 2019
दोनों ही फिल्में दो अलग-अलग मायने में लोगों का मनोरंजन कर रही है. जहां एक ओर कबीर सिंह युवाओं के बड़े तबके को ध्यान में रखकर बनाया गआ है वहीं आर्टिकल 15 देश में व्याप्त एक सामाजिक मुद्दे की सच्चाई दिखाती है.