scorecardresearch
 

बॉक्स ऑफिस पर कायम है कबीर सिंह का जादू, आर्टिकल 15 ने कमाए इतने करोड़

फिल्म कबीर सिंह का जादू चौथे हफ्ते भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म अपने 250 करोड़ के आंकड़े को पार कर आगे बढ़ती जा रही है. वहीं आर्ट‍िकल 15 भी अच्छी पकड़ बनाए हुए है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.

Advertisement
X
आर्ट‍िकल 15 और कबीर सिंह पोस्टर्स
आर्ट‍िकल 15 और कबीर सिंह पोस्टर्स

Advertisement

फिल्म कबीर सिंह चौथे हफ्ते में भी ताबड़तोड़ कमाई को जारी रखने में सफल साबित हो रही है. लगातार तीन सप्ताह तक दर्शकों को अपने स्क्रिप्ट से बांधे रखने के बाद कबीर सिंह चौथे हफ्ते भी लोगों का मनोरंजन करने में कामयाब है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि कबीर सिंह ने शुक्रवार 12 जुलाई को 2.54 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ कबीर सिंह ने कुल 252.14 करोड़ का कारोबार कर लिया है.

कबीर सिंह के पिछले रिकॉर्ड्स को देखें तो फिल्म रिलीज होने के तीसरे दिन में ही 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर रिकॉर्ड सेट किया था. पांचवे दिन फिल्म सौ करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी थी. 13वें दिन कबीर सिंह ने 200 करोड़ और 16वें दिन 225 करोड़ का आंकड़ा पार किया. कमाई के इस रिकॉर्ड को जारी रखते हुए कबीर सिंह ने 22वें दिन 250 करोड़ का जबरदस्त बिजनेस किया. हालांकि तीसरे हफ्ते वर्ल्ड कप मैच की वजह से फिल्म को थोड़ा नुकसान जरूर हुआ लेकिन फिल्म ने जल्द ही इसकी भरपाई भी कर ली.

Advertisement

वहीं आयुष्मान खुराना स्टारर आर्ट‍िकल 15 भी अपने मध्यम रफ्तार के साथ बढ़ रही है. स्ट्रॉन्ग सब्जेक्ट पर बनी इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा फीडबैक मिला है. फिल्म ने तीसरे हफ्ते शुक्रवार 12 जुलाई को 1.25 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ आर्ट‍िकल 15 की टोटल कमाई 53.68 करोड़ हो गया है.

आर्ट‍िकल 15 ने दूसरे हफ्ते थिएटर्स पर अच्छा परफॉरमेंस दिया था. फिल्म रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को 2.65 करोड़, शनिवार को 4 करोड़, रविवार को 5.35 करोड़, सोमवार को 2.02 करोड़, मंगलवार को 1.25 करोड़, बुधवार को 1.35 करोड़ का कारोबार किया था. पहले और दूसरे हफ्ते के मिलाकर फिल्म ने कुल 50.83 करोड़ का कारोबार कर लिया.

दोनों ही फिल्में दो अलग-अलग मायने में लोगों का मनोरंजन कर रही है. जहां एक ओर कबीर सिंह युवाओं के बड़े तबके को ध्यान में रखकर बनाया गआ है वहीं आर्ट‍िकल 15 देश में व्याप्त एक सामाजिक मुद्दे की सच्चाई दिखाती है.

Advertisement
Advertisement