रिलीज के बाद पहले और दूसरे हफ्ते तक थिएटर्स पर टिकने के बाद ज्यादातर फिल्में धीरे-धीरे टिकट खिड़की से खिसकने लगती है. लेकिन शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह जिस तरह से अपनी कमाई के साथ आगे बढ़ती जा रही है. ऐसे में लगता है कि जल्द ही यह 300 करोड़ का टारगेट भी पूरा कर लेगी. पहले-दूसरे और तीसरे हफ्ते तक थिएटर्स पर शानदार कारोबार के बाद चौथे हफ्ते भी कबीर सिंह अपनी कमाई का सिलसिला जारी रखे हुए है. रिलीज के बाद फिल्म ने चौथे शनिवार यानी 13 जुलाई को 3.75 करोड़ का कलेक्शन किया है.
कबीर सिंह ने चौथे हफ्ते के पहले शुक्रवार यानी 12 जुलाई को 2.54 करोड़ कमाए, शनिवार को अच्छी बढ़त के साथ 3.75 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ कबीर सिंह ने अब तक टोटल 255.89 करोड़ का व्यापार किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कबीर सिंह के बिजनेस की डिटेल शेयर करते हुए लिखा है कि चौथे हफ्ते भी फिल्म अपनी गति बरकार रखेगी.
#KabirSingh shows big gains on [fourth] Sat... Will maintain the pace on [fourth] Sun... [Week 4] Fri 2.54 cr, Sat 3.75 cr. Total: ₹ 255.89 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 14, 2019
View this post on Instagram
अब बात करें आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म आर्टिकल 15 की तो फिल्म ने तीसरे शनिवार को 2.15 करोड़ कमाए हैं. वहीं शुक्रवार को फिल्म ने 1.25 करोड़ अमाउंट का कलेक्शन किया था. अब तक आर्टिकल 15 कुल 55.83 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. फिल्म को सब्जेक्ट वाइज और एक्टिंग वाइज काफी सराहना मिली है.
आर्टिकल 15 के लिए यह तीसरा सप्ताह है. फिल्म ने पहले और दूसरे हफ्ते में अच्छा प्रदर्शन किया था. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि फिल्म अब 60 करोड़ के आंकड़े के बहुत करीब है.
#Article15 jumps again... Inches closer to ₹ 60 cr... [Week 3] Fri 1.25 cr, Sat 2.15 cr. Total: ₹ 55.83 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 14, 2019
बता दें कि डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी के निर्देशन में बनीं फिल्म कबीर सिंह और अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनीं फिल्म आर्टिकल 15 एक हफ्ते के गैप में रिलीज हुई थी. कबीर सिंह 21 जून को वहीं आर्टिकल 15 28 जून को रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों का सब्जेक्ट एक दूसरे से काफी अलग है. दर्शनों ने जितना कबीर सिंह को सराहा उतना ही अच्छा रिस्पॉन्स आर्टिकल 15 को भी मिल रहा है.