scorecardresearch
 

A सर्टिफिकेट पाने वाली कबीर सिंह पहली फिल्म जिसने की 200 Cr की कमाई

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 134.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और आज ये 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

Advertisement

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह अपनी रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है. इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 134.42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और आज ये 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. इस हफ्ते की कमाई पर नजर डालें तो कबीर सिंह ने सोमवार को 9.07 करोड़ और मंगलवार 8.31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 198.95 करोड़ रुपये हो गई थी. अब इस फिल्म ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. शाहिद की कबीर सिंह ने बुधवार को 7.53 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 206.48 करोड़ रुपये हो गई है.

कबीर सिंह साल 2019 की सबसे तेजी से 200 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गयी है. इसी के साथ कबीर सिंह साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी है. ये शाहिद की पहली सोलो फिल्म है, जिसने 200 करोड़ रुपये की कमाई की है. इससे पहले आयी सलमान खान की फिल्म भारत ने 14 दिन और विक्की कौशल की फिल्म उरी ने 28 दिनों में 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. इतना ही नहीं कबीर सिंह बॉलीवुड की पहली ए रेटेड फिल्म है, जिसने 200 करोड़ क्लब में एंट्री पाई है.

Advertisement

कबीर सिंह को भारत में 3123 स्क्रीन्स ओर रिलीज किया गया था. तेलुगू ब्लॉकबस्टर फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक, कबीर सिंह, एक सर्जन की कहानी है जो अपनी प्रेमिका से दूर होने के बाद बर्बादी का रास्ता अपना लेता है और शराब और नशे की लत पाल लेता है. इस फिल्म को डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बनाया है. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी, सुरेश ओबेरॉय, सोहम मजूमदार, अर्जुन बाजवा और कुणाल ठाकुर हैं.

View this post on Instagram

#Repost @soham_majumdar_ • • • • • • Sab kuch khareeda nahi jaa sakta. Kabir Aur Shiva ki brotherhood amar rahe, thank you for all the love guys, all of this is really new to me, so honestly batau mere stomach mein kaafi saare butterflies ghoom rahe hai, thank you thank you and a big hug from my side. ❤️ @kabirsinghmovie In theatres now. 📸 @amanbhakri

Advertisement

A post shared by Kabir Singh (@kabirsinghmovie) on

बता दें कि कबीर सिंह को फैंस ने बेहद पसंद किया तो वहीं फिल्म आलोचकों से इसे मिक्स रिएक्शन मिले. जहां एक तरफ इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों बड़ी मात्रा में सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं वहीं इसके सीन्स और स्टोरी का जमकर विरोध भी हो रहा है.

Advertisement
Advertisement