scorecardresearch
 

200 Cr कमाकर भी रुक नहीं रही शाहिद की कबीर सिंह, 14वें दिन हुई इतनी कमाई

बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ कमाने के बावजूद कबीर सिंह रुकने का नाम नहीं ले रही है. शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 14वें दिन भी मजबूती से बनी हुई है.  जानिए 14 वें दिन फिल्म ने कितनी कमाई की.

Advertisement
X
शाहिद कपूर
शाहिद कपूर

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ कमाने के बावजूद कबीर सिंह रुकने का नाम नहीं ले रही है. शाहिद कपूर, कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 14वें दिन भी मजबूती से बनी हुई है. फिल्म ने पहले हफ्ते में उम्मीद से बहुत ज्यादा 134.42 करोड़ की कमाई की थी. बुधवार को कबीर सिंह ने 200 करोड़ के बेंचमार्क को पार किया था.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, कबीर सिंह ने 14वें दिन यानी गुरुवार को करीब 6.72 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस कमाई को जोड़ लें तो फिल्म भारत में अब तक 213.20 करोड़ कमा चुकी है.

कबीर सिंह इस साल की पहली ऐसी हिंदी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 200 करोड़ का बेंच मार्क हासिल किया. सलमान खान की भारत से काफी कम स्क्रीन्स पर रिलीज फिल्म ने महज 13 दिन में ही ये जादुई आंकड़ा पार कर लिया था. जबकि बम्पर स्क्रीन्स पर आई भारत को 200 करोड़ कमाने में 14 दिन लगे थे और उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक को 28 दिन लगे थे.

कबीर सिंह शाहिद के करियर में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म में शाहिद कपूर ने एक सर्जन का किरदार निभाया है. एक ऐसे सर्जन का जो प्रेमिका से शादी नहीं होने की वजह से शराब और नशे की लत का शिकार हो जाता है. फिल्म को लेकर शाहिद की आलोचना भी हुई है. हालांकि 200 करोड़ कमाने के बाद एक्टर ने माना कि उनके किरदार में बहुत खामियां हैं. लोगों ने जिस तरह से उसे प्यार दिया है, इसके लिए वो शुक्रगुजार हैं.

Advertisement
Advertisement