scorecardresearch
 

थप्पड़ मारने वाले बयान पर मचा बवाल तो कबीर सिंह के निर्देशक ने ऐसे दी सफाई

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर खूब सारे बेंचमार्क सेट कर रही हैं. 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद ये फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी बढ़िया कमाई कर रही है. अब इस फिल्म के निर्देशक के एक बयान पर विवाद शुरू हो गया है.

Advertisement
X
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (फोटो: यूट्यूब)
डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (फोटो: यूट्यूब)

Advertisement

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर खूब सारे बेंचमार्क सेट कर रही हैं. 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद ये फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी बढ़िया कमाई कर रही है. तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक कबीर सिंह फैंस को जितनी पसंद आ रही है वहीं आलोचकों की इसे लेकर अलग-अलग राय है. इस फिल्म को लेकर विवाद भी हो रहा है.

हाल ही में कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म कम्पैनियन को दिए एक इंटरव्यू में फिल्म पर हो रहे विवाद के बारे में बात की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर एक आदमी अपनी प्रेमिका को जब चाहे तब थप्पड़ नहीं मार सकता, छू नहीं सकता और किस नहीं कर सकता तो उन्हें ऐसे भावनाएं सच्ची नहीं लगती. संदीप के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा है. लोगों ने इस बात पर अपने-अपने रिएक्शन दिए और इसे गलत भी ठहराया. वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स की एक्ट्रेस कुबरा सैत ने भी संदीप के रिएक्शन पर एक वीडियो के जरिए तंज कसे.

Advertisement

कुबरा ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए, जहां एक वीडियो में वो खुदको थप्पड़ मारकर कह रही हैं कि वे खुद से प्यार जता रही हैं, वहीं दूसरे वीडियो में वे गोल्डी बहल के साथ हैं और दोनों एक दूसरे को थप्पड़ मार रहे हैं. कुबरा ने इस वीडियो के कैप्शन में संदीप वांगा की कही बात तो लिखा और फिर अपनी राय दी. उन्होंने लिखा, ''अगर आप अपनी प्रेमी को जब चाहे थप्पड़ नहीं मार सकते और छू नहीं सकते तो मुझे अपनी भावनाएं सच्ची नहीं लगती.' संदीप रेड्डी वांगा (मैं तंज कर रही हूं! नहीं सर इस तरह से प्यार की परिभाषा नहीं दी जाती है. ये एक जहरीला रिश्ता होता है. किसी रिश्ते को ऐसा नहीं होना चाहिए.) थैंक यू गोल्डी बहल इस नगीने से रात को खत्म करने के लिए.'

View this post on Instagram

‘If you can’t slap, touch your woman wherever you want, I don’t see emotion’. SRV 🙌🏽 (I am being sarcastic! No sir it’s not the way one defines love. That’s a toxic real time relationship. It shouldn’t exist.) Thank You @goldiebehl for ending the bender of a night with this jewel 💎 Hahahhaha!!

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait) on

Advertisement

उधर, एक्टर्स और फैंस के ऐसे रिएक्शन के बाद डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है. संदीप ने कहा कि उनके कहने मतलब एक कपल के बीच में अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त करने से था. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "जाओ, फिल्म देखो और एन्जॉय करो. अगर तुम्हे फिल्म पसंद ना आए तो कोई बात नहीं. आपने मुझे गलत समझा है. ये शोषण नहीं है. जब आप एक दूसरे के इतने करीब हैं, जब आप एक दूसरे के बुरे साइड संभाल नहीं सकते. और आपके पास एक दूसरे को अपनी बुरी साइड दिखाने की स्वतंत्रता नहीं है."

संदीप ने कहा, "सबसे खराब बात ये नहीं है इस दिन 'दारु पीकर, आकर मर रहा है'. ये एक जोड़ी के बीच में खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त करने के बारे में है, जो साथ में गहराई से जुड़े हैं. ये एक आदमी और औरत दोनों पर लागू होता है. मैंने दोनों के बारे में बात की थी. लेकिन दुर्भाग्यवश, ये लोग मेरी बात को गलत तरह से सामने रख रहे हैं.'

बता दें कि सोशल मीडिया पर कबीर सिंह के फैंस डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के समर्थन में उतर आए हैं. सोशल मीडिया पर #WeSupportSandeepReddyVanga चल रहा है, जहां लोग संदीप को सही ठहराते हुए अपने विचार रख रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement