scorecardresearch
 

कबीर सिंह: गुस्सैल शाहिद कपूर के कायल हुए फैंस, बताया एक्टर के करियर की बेस्ट फिल्म

शाहिद कपूर की मचअवेटेड फिल्म कबीर सिंह सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में शाहीद कपूर ने नशेड़ी और गुस्सैल इंसान का किरदार निभाया है. लोगों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है. खासतौर पर शाहिद कपूर की एक्टिंग.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर
कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर

Advertisement

शाहिद कपूर की मचअवेटेड फिल्म कबीर सिंह सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में शाहिद कपूर ने नशेड़ी और गुस्सैल इंसान का किरदार निभाया है. फिल्म में कियारा शाहिद कपूर के अपोजिट रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन संदीप सिंह वांगा ने किया है. ये मूवी साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है. कबीर सिंह को अर्जुन रेड्डी का सीन दर सीन कॉपी बताया जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.  लोगों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है. खासतौर पर शाहिद कपूर की एक्टिंग.

एक यूजर ने लिखा- मैंने अभी शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह देखी. और मैं ये नहीं समझ पा रही हूं कि फिल्म के शाहिद कपूर के कैरेक्टर नफरत करूं या फिर शाहिद कपूर की परफॉर्मेस से प्यार करूं. फिल्म में उनका कैरेक्टर बहुत गंदा है लेकिन ये अच्छा है. सेकेंड हाफ में कियारा भी चमकी.

Advertisement

दूसरे यूजर ने लिखा- कबीर सिंह क्या शानदार लव स्टोरी. छा गए शाहिद कपूर. कियारा भी स्टनिंग हैं. सुपर, सुपर डायरेक्शन. कबीर सिंह बेहद शानदार. फिल्म में हर किरदार हिट है बॉस. एक ने लिखा- फिल्म का हर एक सीन में आपको प्यार की ताकत का एहसास होगा. जरूर देखें. फीलिंग्स, इमोशंस से भरपूर है फिल्म. ब्लॉकबस्टर. शाहिद कपूर के किरयर की बेस्ट फिल्म.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को  3.5 स्टार दिए हैं. उन्होंने भी फिल्म इस फिल्म को शाहिद कपूर के करियर की बेस्ट फिल्म बताया. कियारा बेहद अच्छी है.  डायरेक्टर संदीप शानदार स्टोरीटेलर हैं.

Advertisement
Advertisement