शाहिद कपूर की मचअवेटेड फिल्म कबीर सिंह सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में शाहिद कपूर ने नशेड़ी और गुस्सैल इंसान का किरदार निभाया है. फिल्म में कियारा शाहिद कपूर के अपोजिट रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन संदीप सिंह वांगा ने किया है. ये मूवी साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है. कबीर सिंह को अर्जुन रेड्डी का सीन दर सीन कॉपी बताया जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है. खासतौर पर शाहिद कपूर की एक्टिंग.
#KabirSingh is WOW!!! Every single person from the team has HIT IT OUT OF THE PARK....
— Amul Vikas Mohan (@amul_mohan) June 20, 2019
So I’m done watching #KabirSingh and I can’t decide if I hate @shahidkapoor character more or am I in love with his performance? He’s so bad, it’s good. Hand him over all the awards, so good. Also @Advani_Kiara shines in the 2nd half 🙌🏻 #KabirSingh #ShahidKapoor
— Tamanna Wahi (@tamannaW) June 20, 2019
एक यूजर ने लिखा- मैंने अभी शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह देखी. और मैं ये नहीं समझ पा रही हूं कि फिल्म के शाहिद कपूर के कैरेक्टर नफरत करूं या फिर शाहिद कपूर की परफॉर्मेस से प्यार करूं. फिल्म में उनका कैरेक्टर बहुत गंदा है लेकिन ये अच्छा है. सेकेंड हाफ में कियारा भी चमकी.
Kabir Singh what an intense love story. @shahidkapoor just nailed it his best performance so far..@Advani_Kiara was stunning. Superb superb direction Sandeep Vanga. Congratulations to the whole team for this Bombastic Film. My rating 4 star @KabirSinghMovie @ShahidKapoorDen
— Geetam Shrivastava (@Geetam24) June 20, 2019
दूसरे यूजर ने लिखा- कबीर सिंह क्या शानदार लव स्टोरी. छा गए शाहिद कपूर. कियारा भी स्टनिंग हैं. सुपर, सुपर डायरेक्शन. कबीर सिंह बेहद शानदार. फिल्म में हर किरदार हिट है बॉस. एक ने लिखा- फिल्म का हर एक सीन में आपको प्यार की ताकत का एहसास होगा. जरूर देखें. फीलिंग्स, इमोशंस से भरपूर है फिल्म. ब्लॉकबस्टर. शाहिद कपूर के किरयर की बेस्ट फिल्म.
Every single frame of the film will make you feel what true power of love is. Just came out from #KabirSingh Premier. Its a MUST WATCH. Lots of feelings and emotions guaranteed. BLOCKBUSTER!🙌@KabirSinghMovie @shahidkapoor @Advani_Kiara @Cine1Studios @TSeries @sandeepreddyvanga
— Sachet Tandon (@sachet_tandon) June 20, 2019
#KabirSingh is an intense love story with @ShahidKapoor’s career best act. It will be a rage amongst youth - My rating: ⭐️⭐️⭐️1/2
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) June 20, 2019
First half of Kabir Singh is over and omg someone please give Shahid Kapoor every single award out there. What a performance, mindblown 🤯 #KabirSingh @shahidkapoor Go watch! @Advani_Kiara
— Tamanna Wahi (@tamannaW) June 20, 2019
#OneWordReview...#KabirSingh: POWERFUL.
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
Not the typical romantic saga. Unconventional, but powerful. Shahid is outstanding, career-best act. Kiara is lovely. Director Sandeep is an incredible storyteller. Overstretched runtime is a deterrent. #KabirSinghReview pic.twitter.com/5WiEEQJW2k
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 20, 2019
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को 3.5 स्टार दिए हैं. उन्होंने भी फिल्म इस फिल्म को शाहिद कपूर के करियर की बेस्ट फिल्म बताया. कियारा बेहद अच्छी है. डायरेक्टर संदीप शानदार स्टोरीटेलर हैं.