फिल्म पति पत्नी और वो का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ. फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे अहम रोल में हैं. ये फिल्म 1974 में आई संजीव कुमार की फिल्म पति पत्नी और वो की रीमेक है. कार्तिक की फिल्म के ट्रेलर को पसंद तो किया गया. लेकिन रीमेक फिल्म की वजह से फैंस थोड़े नाराज नजर आए. खैर, 2019 बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों के नाम है. 2019 में कई रीमेक फिल्में रिलीज हुई हैं और आगे होने वाली हैं. आइए जानते हैं 2019 में कौन-कौनसी रीमेक फिल्में रिलीज हुईं.
बदला
बदला फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो ये एक मर्डर मिस्ट्री है. बदला, 2016 में आई स्पैनिश थ्रिलर फिल्म Contratiempo का रीमेक है. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.
भारत
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म भारत साउथ कोरियन फिल्म ओड टू माई फादर का हिंदी रीमेक है. फिल्म में कटरीनै कैफ सलमान के अपोजिट रोल में थी. ये बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई.
कबीर सिंह
कबीर सिंह को संदीप वांगा ने डायरेक्ट किया था. कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. ये फिल्म सुपरहिट तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक थी. फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में थीं.
प्रस्थानम
ये फिल्म साल 2010 में आई कल्ट क्लासिक तेलुगू फिल्म प्रस्थानम का हिंदी रीमेक है. फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में थे. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
सनी सिंह स्टारर फिल्म उजड़ा चमन कुछ दिनों पहले ही रिलीज हउई. हालांकि, फिल्म को खास प्यार नहीं मिला. मूवी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई. ये फिल्म कन्नड़ मूवी Ondu Motteye Kathe की रीमेक है.
ड्राइव
सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस की ये फिल्म हॉलीवुड मूवी द फॉल्ट इन आर स्टार्स की रीमेक फिल्म है. पहले इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जा रहा था लेकिन बाद में मूवी को नेटफिलिक्स पर रिलीज किया गया है. ड्राइव को काफी बेकार रिव्यू मिले हैं.