scorecardresearch
 

कबीर सिंह का नया गाना रिलीज, पढ़ाई के साथ चल रही इश्क की क्लास

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह का एक और गाना रिलीज हो गया है. इस गाने में शाहिद हीरोइन कियारा को अपने तरीके से इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
कबीर सिंह के एक सीन में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी
कबीर सिंह के एक सीन में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी

Advertisement

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह का एक और गाना रिलीज हो गया है. इस नए गाने 'कैसे हुआ' में शाहिद कपूर हीरोइन कियारा आडवाणी को अपने तरीके से इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं. गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक और आवाज विशाल मिश्रा के हैं.

इस गाने में शाहिद कियारा को लुभाने के लिए हर तरह की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी वन सीट बुलेट में एक और सीट जोड़ ली है और कियारा को अपने ही प्रैक्ट‍िकल अंदाज में पढ़ाने के साथ-साथ प्यार भी सिखा रहे हैं. इससे पहले फिल्म का एक और गाना मेरे सोनेया रिलीज हुआ था. यह गाना सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने गाया है. इस गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं. फिल्म का एक और गाना 'तुझे कितना चाहने लगे' लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने को अरिजीत सिंह और मिथुन ने गाया है. इस गाने में शाहिद एक नए अवतार में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि कबीर सिंह तेलुगू ब्लॉकबस्टर अर्जुन रेड्डी का रीमेक है. ओरिजनल फिल्म अर्जुन रेड्डी में विजय देवरकोंडा ने अर्जुन का किरदार निभाया था. फिल्म सुपरहिट रही. दोनों फिल्मों की तुलना पर शाहिद कपूर ने कहा, ''मैं बिल्कुल भी डर या घबराहट में नहीं था क्योंकि मुझे नहीं लगता कि कबीर सिंह और अर्जुन रेड्डी एक ही इंसान हैं. हम कोई कॉपी पेस्ट फिल्म नहीं हैं. कबीर सिंह एक अलग इंसान है. मुझे लगता है कि एक फिल्म को फिर से बनाने का एकमात्र तरीका यह है कि आप इसे फिर से करें जैसे कि आप पहली बार कर रहे थे. इस तरह हमने फिल्म बनाने की कोशिश की है.''

View this post on Instagram

A love like them happens once in a lifetime and at first sight! Watch #KaiseHua out now: (Link In Bio) @shahidkapoor @kiaraaliaadvani @sandeepreddy.vanga @its_bhushankumar @muradkhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @santha_dop @filmykothari @vishalmishraofficial @manojmuntashir @tseries.official @cine1studios #KabirSingh​

A post shared by Kabir Singh (@kabirsinghmovie) on

यह फिल्म 21 जून को रिलीज हो रही है. फिल्म में शाहिद एक मेडिकल स्टूडेंट का किरदार निभा रहे हैं. जो कि नशे का आदी है. गर्लफ्रेंड की कहीं और शादी होने के बाद वह शराब और ड्रग एडिक्ट बन जाता है. यह फिल्म साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक है. फिल्म में कियारा कॉलेज में फ्रेशर का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
Advertisement