scorecardresearch
 

ऑटो रिक्शा में एन्जॉय कर रहीं कियारा आडवाणी, वायरल हो रहा वीडियो

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने चुलबुले और स्वीट नेचर के लिए जानी जाती हैं. अब कियारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कियारा आडवाणी ऑटो रिक्शा की राइड का मजा लेती दिख रही हैं. ऑटो में उनकी कोरियोग्राफर शबीना खान भी नजर आईं.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी

Advertisement

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अपने चुलबुले और स्वीट नेचर के लिए जानी जाती हैं. अब कियारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कियारा आडवाणी ऑटो रिक्शा की राइड का मजा लेती दिख रही हैं. ऑटो में उनकी कोरियोग्राफर शबीना खान भी नजर आईं.

कियारा ने ऑटो रिक्शा इसलिए लिया था, क्योंकि उनकी गाड़ी कही दूसरी जगह पार्क थी. खैर, कारण जो भी हो कियारा आडवाणी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. लोग वीडियो पर कमेंट कर कियारा की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कबीर की बंदी ऑटो रिक्शा में.

फैंस के लिए ये हमेशा कि खुश कर देने वाला होता कि उनके स्टार्स इतने सिंपल और सादगी से भरे हैं. इससे पहले सारा अली खान की भी ऑटो रिक्शा में राइड की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.

Advertisement

View this post on Instagram

#kiaraadvani snapped with #ShabinaKhan post her shoot. She arrived from Versova jetty and took a auto as her car was parked elsewhere #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

कियारा आडवाणी के वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म कबीर सिंह में नजर आई थीं. फिल्म में कियारा, शाहिद कपूर के अपोजिट थीं. मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई की.

इसके अलावा कियारा फिल्म कलंक में भी नजर आई थी. हालांकि, मूवी में उनका रोल कुछ खास नहीं था. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो बता दें कि वो अक्षय कुमार संग दो फिल्मों में नजर आने वाली हैं. एक तो गुडन्यूज और दूसरी लक्ष्मी बॉम्ब. लक्ष्मी बॉम्ब की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं.

वहीं गुडन्यूज की शूटिंग पूरी हो गई है. मूवी में कियारा और अक्षय के अलावा करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
Advertisement