scorecardresearch
 

कबीर सिंह में लस्ट स्टोरीज से कितना अलग है कियारा आडवाणी का रोल?

कबीर सिंह में शाहिद कपूर लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म के किरदार में ढलने के लिए शाहिद कपूर ने काफी मेहनत की है.

Advertisement
X
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी

Advertisement

साउथ फिल्म अर्जुन रेड्डी की रीमेक फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ट्रेलर को दर्शकों द्वारा अच्छे व्यूज मिल रहे हैं. फिल्म में शाहिद कपूर लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म के किरदार में ढलने के लिए शाहिद कपूर ने काफी मेहनत की है. बता दें कि वे फिल्म में एक ड्रग्स और एलकोहल एडिक्टेड शख्स का रोल प्ले किया है जिसे एक लड़की से प्यार हो जाता है और वो उसे पाने के लिए जूनूनियत की हद पार कर देता है. फिल्म में शाहिद के अपोजिट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हैं. पिछले साल लस्ट स्टोरीज में उनका अभिनय काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म के कुछ सीन्स उन्होंने इतनी परफेक्शन से प्ले किए कि वे रातों-रात पॉपुलर हो गईं. आइये जानते हैं कि कबीर सिंह में वे कैसा रोल प्ले कर रही हैं और ये रोल उनके लस्ट स्टोरीज वाले रोल से कितना भिन्न है.

Advertisement

लस्ट स्टोरीज में कैसा था रोल-

लस्ट स्टोरीज में कियारा ने एक ऐसी शादीशुदा महिला का रोल प्ले किया था जो अपने वैवाहिक जीवन से ज्यादा खुश नहीं है. फिल्म में वे विक्की कौशल से शादी करती हैं. कियारा ऐसे तो काफी खुले दिल की लड़की रहती हैं जोकि अपनी उम्र की परिपक्वता को परिपूर्ण तरीके से जीना चाहती हैं. मगर शादी के बाद वे अपने पति में ये सुख पाने से वंछित रह जाती हैं. जिसके बाद इस खालीपन को भरने के लिए वे मार्केट में मिलने वाले अन्य उत्पादों पर निर्भर होने लग जाती हैं. फिल्म में कियारा के किरदार के माध्यम से ये दिखाने की कोशिश की गई है कि अरेंज मैरिज के क्या ड्राबैक हैं और एक लड़की शादी के बाद घर-परिवार में इस तरह उलझ जाती है कि उसका अपना अस्तित्व ही धीरे-धीरे धूमिल होने लग जाता है.

View this post on Instagram

Kabir Singh ❤️ @shahidkapoor @sandeepreddy.vanga #BhushanKumar @muradkhetani #KrishanKumar @ashwinvarde @santha_dop @filmykothari @tseries.official @cine1studios @kabirsinghmovie

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

कबीर सिंह में कैसा है कियारा का रोल-

कबीर सिंह में कियारा आडवाणी एक टीन एज मेडिकल स्टूडेंट के रोल में हैं.  कबीर सिंह में वे शांत लड़की का रोल प्ले करती नजर आएंगी जो अपने सीनियर से प्यार करने लग जाती है. बाद में उसके साथ वे लिव इन में रहने लग जाती हैं. इस फिल्म में उनका सामना प्यार करने वाले एक ऐसे जुनूनी व्यक्ति से है, जिससे उन्हें खुद भी प्यार हो जाता है.

Advertisement
Advertisement